क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदहाल शिक्षाःसूचना भवन के पांच कमरों में पढ़ रहे देश के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम के छात्र

Google Oneindia News

ranchi iim
रांची। देश को मेधावी इंजीनियर, डाक्टर, साइंटिस्ट देने वाले रांची में शिक्षा बदहाली के दौर से गुजर रही है। कहीं छात्र प्लास्टिक के कमरों में रह रहे हैं। कहीं सरकारी भवन के कमरों में संस्थान ही क्लासें चला रहे हैं। मामला देश के सबसे प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रांची से जुड़ा है। जहां संस्थान छात्रों को सूचना भवन रांची के पांच कमरे किराए पर लेकर क्लासे चला रहा है। इतना ही नहीं संस्थान ने हाॅस्टल भी किराए पर लिया है। राज्य सरकार और मानव संसाधन मंत्रालय के दखल के बाद भी संस्थान को जमीन नहीं मिल पा रही है।

आईआईएम रांची वर्ष 2010 से सूचना भवन में किराए के कमरे में चल रहा है। इसके लिए सूचना भवन के ग्राउंड फ्लोर, थर्ड फ्लोर और फिफ्थ फ्लोर पर कमरे मिले हैं। पांच कमरों में कक्षाएं चलती हैं। शेष में डायरेक्टर चैंबर, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल, फैकल्टी चैंबर और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस है। जब आठ जुलाई 2010 को संस्थान शुरू हुआ था, तब सिर्फ एक कोर्स पीजीडीएम में 44 स्टूडेंट्स थे। आज यहां पांच कोर्स पीजीडीएम, पीजीडीएचआरएम, एफपीएम, पीजीडीईएम और
पीजीईएक्सपी चल रहे हैं। इन सभी को मिलाकर कुछ छात्रों की संख्या बढ़कर एक हजार हो गई है। आईआईएम गवर्निंग बॉडी नए कैंपस के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है।

छात्रों की परेशानी यहीं खत्म नहीं होती। स्थाई कैंपस नहीं होने के कारण संस्थान का हॉस्टल भी किराए पर लिया गया है। यह संस्थान से आठ किलोमीटर दूर होटवार में है। ऐसे में छात्रों को आने.जाने में भारी परेशानी होती है। 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस नए कैंपस के इंतजार में तीन बैच पास आउट कर चुके हैं। तत्कालीन निदेशक ने बिहार के सीएम से भी बात की। बावजूद इसके आईआईएम को भवन बनाने के लिए जमीन नहीं मिल सकी। आईआईएम रांची के चेयरमैन जब-जब रांची आते हैं, सिर्फ यही आश्वासन देकर जाते हैं कि नए कैंपस का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाएगा।

Comments
English summary
India famous indian institute of management (IIM) taken classes in five rooms of information building in ranchi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X