क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब तो जेल में जाना पड़ेगा: आय से अधिक संपत्ति मामले में जयललिता दोषी करार

Google Oneindia News

बैंगलोर। आय से अधिक संपत्ति मामले में 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आज विशेष अदालत ने तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ फैसला सुना दिया। स्पेशल जज जॉन माइकल डीकुन्हा ने बेंगलुरू की पारापन्ना अग्रहरा जेल कैंपस में बनाए गए अस्थायी अदालत में फैसला सुनाते हुए जयललिता को दोषी करार दिया। अदालत ने फिलहाल सजा सुरक्षित रखा है जिसपर थोड़ी देर में ऐलान होगा।

Tamilnadu Chief Minister Jayalithaa

क्‍या है पूरा मामला?

जयललिता पर 1991-96 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से आय के ज्ञात स्रोतों से 66 करोड़ रुपए अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है। इस मामले में कई राजनीतिक और कानूनी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उनकी निकट सहयोगी शशिकला नटराजन, उनकी रिश्तेदार इलावरासी, उनके भतीजे और जयललिता द्वारा बेदखल किए जा चुके उनके गोद लिए गए बेटे सुधाकरन समेत अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया था।

इस मामले में तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने इसे चेन्नई की विशेष अदालत में 1996 में केस दायर किया था। इस मामले को वर्ष 2003 में उच्चतम न्यायालय ने उस समय बेंगलूर की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया था, जब द्रमुक के नेता के अन्बझगन ने याचिका दायर करके तमिलनाडु में निष्पक्ष सुनवाई पर संदेह जाहिर किया था। उस समय राज्य में जयललिता की सरकार थी।

क्‍या होगा अगर सजा हुई?

अगर जयललिता को 2 साल या कम की सजा मिलती है, तो नए जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत वह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित हो जाएंगी। हालांकि उन्हें जमानत मिल जाएगी और जेल नहीं जाना पड़ेगा। दो साल से कम की सजा में अपील के लिए तुरंत जमानत का प्रावधान है। अगर 3 साल या ज्यादा की सजा मिलती है, तो जयललिता को तुरंत जेल जाना पड़ेगा। ऐसी स्थिति में भी उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ेगा। चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित भी होंगी।

समर्थक अभी से बेकाबू

कोर्ट परिसर में जुटे हजारों अम्मा समर्थकों को संभालने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया गया है। आपको बताते चलें कि 2000 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोर्ट परिसर के बाहर तैनात है। वहीं बेंगलुरू शहर में तकरीबन 4000 पुलिसकर्मी तैनात हैं। फिलहाल तमिलनाडु सरकार के मंत्री ओ पनीरसेलवम, इडाप्पणी के पालानीस्वामी और नाथम आर विश्वनाथन भी जयललिता के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद हैं।

Comments
English summary
Tamilnadu Chief Minister Jayalithaa convicted in disproportionate assets' case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X