क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गई 'अम्‍मा' की कुर्सी: जयललिता को 4 साल की जेल और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना

Google Oneindia News

बैंगलोर। तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री और एआईडीएमके सुप्रीमो जयललिता को करारा झटका लगा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में 18 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अदालत ने जयललिता को दोषी करार देते हुए सजा के तौर पर चार साल की कैद और 100 करोड़ रुपये जुर्माना भरने का फैसला सुनाया है। स्पेशल जज जॉन माइकल डीकुन्हा ने बेंगलुरू की पारापन्ना अग्रहरा जेल कैंपस में बनाए गए अस्थायी अदालत में फैसला सुनाया।

Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa
फैसला सुनाए जाने के तुरंत बाद जयललिता को गिरफ्तार कर लिया है और अभी वो बैंगलोर सेंट्रेल जेल में ही रहेंगी। फैसले में लिखा गया है कि अगर जयललिता ने 100 करोड़ का जुर्माना नहीं भरा तो इस परिस्थिति में सजा में बढ़ोत्‍तरी की जायेगी। जयललिता को अब मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देना पड़ेगा। अगर इस संबंध में जयललिता को किसी भी तरह का स्‍टे नहीं मिलता है तो वो 10 साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। उल्‍लेखनीय है कि जयललिता पर 1991-96 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद से आय के ज्ञात स्रोतों से 66 करोड़ रुपए अधिक संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप है।

<strong>Pics: खूबसूरत फिल्म हसीना से कैसे 'अम्मा' बनीं 'जयललिता'</strong>Pics: खूबसूरत फिल्म हसीना से कैसे 'अम्मा' बनीं 'जयललिता'

इस मामले में कई राजनीतिक और कानूनी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। उनकी निकट सहयोगी शशिकला नटराजन, उनकी रिश्तेदार इलावरासी, उनके भतीजे और जयललिता द्वारा बेदखल किए जा चुके उनके गोद लिए गए बेटे सुधाकरन समेत अन्य को मामले में आरोपी बनाया गया था। इस मामले में तमिलनाडु सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने इसे चेन्नई की विशेष अदालत में 1996 में केस दायर किया था। इस मामले को वर्ष 2003 में उच्चतम न्यायालय ने उस समय बेंगलूर की विशेष अदालत में स्थानांतरित कर दिया था, जब द्रमुक के नेता के अन्बझगन ने याचिका दायर करके तमिलनाडु में निष्पक्ष सुनवाई पर संदेह जाहिर किया था। उस समय राज्य में जयललिता की सरकार थी।

तमिलनाडु में सड़क पर उतरे एआईएडीएमके कार्यकर्ता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को शनिवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी ठहराए जाने और चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और उन्होंने बसों पर पथराव किया तथा दुकानें जबरन बंद करवाई। एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने बसों पर पथराव किया और कांचीपुरम, त्रिची, मदुरई तथा कई अन्य स्थानों पर दुकानें जबरन बंद करवाई। एआईएडीएमके कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के घर पर भी पथराव किया।

English summary
Tamil Nadu Chief Minister Jayalalithaa is convicted for 4 years imprisonment on Saturday in an 18-year-old disproportionate assets case by a special court, a verdict that raises questions over her continuance on the post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X