क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कभी आम आदमी पार्टी के अपने रहे मिडिल क्लास ने छोड़ा साथ

Google Oneindia News

Jantar Mantar: Middle class and students goes away from Aam Aadmi Party
नई दिल्ली। राजधानी में रविवार को जंतर-मंतर में हुई आम आदमी पार्टी की रैली उसकी पहले की तमाम रैलियों से काफी हद तक अलग थी। आमतौर पर उसकी पहले हुई रैलियों में जनता अपने आप पहुंचती थी रैली स्थल पर। पर इस बार बसों से भी तमाम लोग पहंचे रैली स्थल पर।

इस लिहाज से रैली कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी की किसी रैली की तरह ही लगी। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि उसके बहुत से समर्थक रैली स्थल पर दिल्ली के दूर-दराज के इलाकों और हरियाणा से आए थे बसों में। जो भी हो, आम आदमी पार्टी की रैली में इस तरह का मंजर पहली बार देखने को मिला।

छात्र नदारद रहे रैली से

आम आदमी पार्टी की रैली में छात्र-छात्राओं की हमेशा से अच्छी-खासी भागेदारी रहती रही है। लेकिन रविवार को हुई रैली में छात्र-छात्राएं नहीं दिखे। उनकी भागेदारी ना के बराबर ही रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी,जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्र आम आदमी पार्टी के गठन से पहले इंडिया अंगेस्ट करप्शन की ऱैलियों में भी पहुंचते रहे थे।

जानकार इसकी वजह यह मानते हैं कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया,उससे मिडिल क्लास और छात्र छिटकने लगे। रविवार की रैली में मिडिल क्लास की भागेदारी भी नहीं दिखी। पहले उन रैलियों में मिडिल क्लास की भागेदारी खूब दिखती थी,जिधर अरविंद केजरीवाल को संबोधित करना होता था।

हालांकि रैली में लोगों की भागेदारी तो ठीक थी, पर पहले वाली रैलियों में जिस तरह का उत्साह दिखता था, उसका साफ अभाव दिखा। जंतर-मंतर पर बहुत से लोग गुजरने के बाद भी रैली में नहीं आए। पहले तो जो भी आम आदमी पार्टी की रैली के आसपास होता था, वह रैली स्थल पर पहुंच जाता था।

Comments
English summary
There was a time when middle class and students used to throng the rallies of Aam Aadmi party’s rallies.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X