क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मरे हुए बच्चों को जिंदा करने के लिये मंतर पढ़ रहे 24 तांत्रिक

Google Oneindia News

Children died with snake bite,Tantrik doing black magic to alive
जमशेदपुर। मौत के 36 घंटे बाद भी मां-बाप अपने बच्चे के शवों का दाह-संस्कार नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि उनके दिल के टुकडे़ जरुर लौंटेगे। मां-बाप के इस विश्वास को पूरा करने में 24 तांत्रिक की टीम तंत्र-मंत्र से दोनों बच्चों को जिंदा करने में जुटी हैं। मासूमों का शव अकड़ चुका है। मगर तांत्रिक अपनी तंत्र विद्या का इस्तेमाल प्रकृति के नियमों को गलत बताने में कर रहे हैं।

माजरा यह है कि घटशिला निवासी सुखपाल हांसदा के दो बेटों दासमत तथा सनत को शनिवार सुबह एक चित्ती सांप ने डस लिया। इसके बाद दोनों के शरीर में पूरी तरह जहर फैल गया। जब दोनों को बेहोशी छाने लगी तो उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया। तीन घंटे बाद पास के अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। जहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। मगर मां-बाप यह मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं कि उनके दोनों बेटे मर चुके हैं। इसके लिए उन्होंने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया। दोनों को तीन घंटे तक झाड-फ़ूंक के चक्कर में गांव में ही रखा गया।

पूरी रात चला तांत्रिक पूजन

अब दो मासूमों की मौत के 36 घंटे बाद भी तीन राज्यों के करीब दो दर्जन से ज्यादा ओझा तंत्र-मंत्र से दोनों मासूमों को जिन्दा करने का ढोंग कर रहे हैं। ओझाओं ने पीडि़त परिजनों को बताया की झाड़फूंक रविवार की पूरी रात चलेगी। उसके बाद दोनों मासूमों को वापस गांव ले जाकर झाड़ फूंक शुरू कर दिया गया। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे से यह ढोंग शुरू हुआ जो जारी है। अलग-अलग ओझा अपने-अपने तरीके से झाड-फ़ूंक कर रहे हैं। सुखलाल उनके फरमान को पूरा करने में बेदम हो गया है।

वहीं दूसरी ओर शवों से अब दुर्गंध आने लगी है। पीडि़त परिवार के घर में घुसना तक मुश्किल हो गया है। ओझा भी मुंह बांधकर झाड-फ़ूंक कर रहे हैं। मासूमों का शव अकड़ कर फूल गया है। मुंह से खून रिस रहा है। शवों की फजीहत देखकर ग्रामीण अब उन्हें दफनाने की बात कह रहे हैंए लेकिन ओझा मानने को तैयार नहीं हैं। वहीं बच्चों का पिता इसी आस में है शायद ओझाओं की बात सच हो जाए और उनके बच्चे जी उठें। पुलिस ने अबतक मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं किया है।

डीएसपी घाटशिला आरिफ इकराम ने ऐसे किसी भी मामले की जानकारी होने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि दो मृत बच्चों को जिन्दा करने के नाम पर ओझाओं द्वारा झाड-फ़ूंक संबंधित किसी तरह की कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं है। इसके बाद भी सोमवार को इस मामले की जांच कराएंगे। शव की फजीहत नहीं होने दी जाएगी। जांच कर ओझाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

- यह घटना बताती है कि आज भी अंधविश्वास हमारे समाज की जड़ों में फैला हुआ है।
- बेटा-पाने की चाहत में भी न जाने कितने मासूमों की बलि तांत्रिकों के हाथों चढ़ जाती है।
- टीवी-रेडियो, अखबार के माध्यम से भी अंधविश्वास को दूर करने की कितनी पहल जारी हैं। मगर लोगों का अंधविश्वास पर अंधा विश्वास है।
-अंधविश्वास से ही तंत्र-मंत्र करने वालों की दुकाने चल रही हैं। जिनका बंद होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब लोग खुद जागरुक होंगे।

Comments
English summary
In Jamshedpur, parents have not cremated their died kids as a Tantrik told them not to do so. He is doing black magic to make children alive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X