क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में लगे 'पाकिस्‍तान जिंदाबाद' के नारे

Google Oneindia News

श्रीनगर। एक तरफ पाकिस्‍तान की ओर से लगातार फायरिंग कर सीजफायर को तोड़ा जा रहा है तो वहीं कश्‍मीर में अब शायद पाक के पक्ष में माहौल तैयार कर, सियासी फायदा उठाने की कोशिश की जा रही है।

kashmiri-students-shouted-slogans-for-pak

साथ ही वहां की जनता को भी कहीं न कहीं उकसाया जाने लगा है। गुरुवार को इसके एक नहीं बल्कि दो उदाहरण देखने को मिले।

गुरुवार को जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा में एक विधेयक पारित किया गया है। इस विधेयक में भारत सरकार से अनुरोध किया गया है कि पिछले दिनों पाक के साथ बातचीत न करने का जो फैसला लिया गया है, उसे वापस लिया जाए और पाक से बातचीत शुरू की जाए।

वहीं दूसरी तरफ पंजाब में गुरुवार को एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब, कुछ कश्‍मीरी छात्रों ने पाकिस्‍तान के पक्ष में जोर-शोर से नारेबाजी की।

बात को बेकरार उमर

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में सर्वसम्‍मति से एक विधेयक पास कर दिया गया जिसमें पाक से बातचीत को आगे बढ़ाने की बात पर बल दिया गया था। सदन की तरफ से इस विधेयक को विधान परिषद के चेयरमैन अमृत मलहोत्रा की ओर से पेश किया गया था।

मल्‍होत्रा ने कहा कि सदन ने फैसला किया है कि राज्‍य सरकार, केंद्र सरकार से अनुरोध करे कि वह भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाली बातचीत को बहाल करे ताकि इस क्षेत्र में शांति और स्थि‍रता का माहौल बनाया जा सके।

गौरतलब है कि बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंद्र राणा की ओर से इस विधेयक को पेश किया गया था लेकिन बाकी विधायकों की ओर से यह कहकर इसका विरोध किया गया था कि वह उन्‍हें राणा के इस इस प्रस्‍ताव को पढ़ने का मौका नहीं मिल सका है।

इसके बाद गुरुवार को चेयरमैन की ओर से खुद ही इस विधेयक को आगे बढ़ा दिया गया। राज्‍य सरकार की ओर से परिषद को जानकारी दी गई है कि पाक
की ओर से अब तक 78 बार सीजफायर तोड़ा जा चुका है।

चंडीगढ़ में लगे पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे

वहीं दूसरी तरफ पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब कश्‍मीरी छात्रों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मिली पाकिस्‍तान की जीत पर पाक के पक्ष में नारे बाजी की। तनाव इतना बढ़ गया कि कॉलेज में आठ सितंबर तक छुट्टी घोषित करनी पड़ गई।

यह घटना चंडीगढ़ शहर से 35 किमी दूरी पर स्थित एक कॉलेज के हॉस्‍टल में हुई। छात्र हॉस्‍टल के एक कॉमन रूम में बैठे हुए थे और मैच देख रहे थे।

ठीक इसी समय कश्‍मीरी छात्र पाक के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। दूसरे छात्रों ने उन्‍हें ऐसा न करने की हिदायत दी लेकिन वह नहीं मानें। इसी बात को लेकर छात्रों में झगड़ा हो गया और 12 कश्‍मीरी छात्रों को स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाना पड़ा।

इस इंजीनियरिंग कॉलेज में 200 छात्र कश्‍मीर से हैं और ज्‍यादातर कैंपस में बने हॉस्‍टल में ही रहते हैं।

गौरतलब है कि मार्च में उत्‍तर प्रदेश सरकार की ओर से 60 कश्‍मीरी छात्रों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था जब उन्‍होंने भारत-पाक के एक क्रिकेट मैच के दौरान पाक के समर्थन में नारेबाजी की थी।

Comments
English summary
Jammu and Kashmir assembly passes resolution to resume talks with Pakistan. While a section of Kashmiri students shouted slogans in favour of Pakistan creates tension in Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X