क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक से आपकी पर्सनल चीजें हो सकती हैं लीक!

Google Oneindia News

facebook
बेंगलुरु। क्या फेसबुक पर अनचाहे एड आपको परेशान करते हैं? तो आपके लिए फेसबुक का यह एड प्रिफेरेंस फीचर मददगार साबित हो सकता है। फेसबुक ने अपने यूजर्स को एक और नया सौगात देने का एलान किया है। फेसबुक के इस नए फीचर की मदद से यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपने एड का चयन कर सकते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते हैं कि फेसबुक पर इस टूल का इस्तेमाल करने पर आपकी निजी तस्वीरें व पोस्ट लीक हो सकते हैं। ऐसा संभव है एफबी के नये एड प्रिफरेंस की वजह से।

"एड प्रिफेरेंस" नाम के इस टूल की मदद से यूजर्स वह एड चुन सकते हैं, जिसे वो अपने फेसबुक पेज पर देखना चाहते हैं। साथ ही वे इस टूल की मदद से उन अनचाहे एड को हटा भी सकते हैं, जिसे वो फिर कभी नहीं देखना चाहते। यह एक तरह का रूचि और असर पर आधारित एडर्वटाइजिंग है, जो कई कंपनियों द्वारा पहले से भी किया जा रहा है।

आपकी ब्राउजिंग हैबिट पर होगी एफबी की नजर

फेसबुक ने यह भी साफ किया है कि वह आपके अकांउट के द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपके हर कदम और ब्राउसिंग हैबिट पर नजर रखेगा। फेसबुक इसे अपने यूजर्स की पसंद जानने और विज्ञापन के डाटा जमा करने में काम लाएगी। गूगल और याहू पहले से ही इस तरह के ट्रैकिंग फीचर का उपयोग कर रहे हैं।

लेकिन फेसबुक का यह फीचर यूजर्स के लिए कितना महफ़ूज होगा। यह चिंता का विषय है। इस फीचर के साथ ही यूजर्स के अकाउंट की प्राइवेसी पर भी प्रश्न चिन्ह उठने की पूरी संभावना है। यानी जो बातें आप पब्लि‍क नहीं करना चाहते हैं, वो प्राइवेट नहीं रहेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार नये टूल की वजह से यजर्स से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां ऐसे डाटाबेस तक पहुंच सकती हैं, जहां नहीं जानी चाहिये। यही नहीं अगर आप फेसबुक लॉगइन करने के बाद जो कुछ भी इंटरनेट पर करेंगे उसकी खबर फेसबुक को रहेगी। यानी अगर आप न्यूज साइट ज्यादा देखते हैं, या पढ़ाई से जुड़ी वेबसाइट देखते हैं या फिर बंद कमरे में पोर्न कंटेंट, इन सबकी सारी जानकारियां फेसबुक के डाटाबेस में सेव हो जायेंगी।

तो क्या करें यूजर्स

विशेषज्ञों के अनुसार इसके लिए जरूरी यह होगा कि यूजर्स अपने प्राइवेसी सेटिंग्स में समय के साथ जरूरी अपडेट और बदलाव करते जाएं। और ऐड प्रिफरेंस को अपना बनाने से पहले सारी नियम एवं शर्तें ध्यान से पढ़ लें।

गौरतलब, फिलहाल फेसबुक, सोशल साइट्स के लिए फायरबॉक्स, सफारी और क्रोम पर उपलब्ध "डू नॉ ट्रैक " सेटिंग का उपयोग नहीं करता है। जो कहीं न कहीं यूजर्स के लिए चिंताजनक बात साबित हो सकती है। वहीं, 2011 में एक यूजर ने फेसबुक पर लॉग आउट के बाद भी अकाउंट ट्रैक करने का दोष लगाया था। हालांकि फेसबुक ने इससे यह कहकर पल्ला झाड़ लिया था कि यह सिर्फ सुरक्षा के मद्देनजर किया जाता है।

Comments
English summary
Is Facebook's new ad preference policy a threat to your privacy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X