क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आप' है वोट किलर, हम होंगे विनर: हर्षवर्धन

Google Oneindia News

Interview with BJP CM Candidate Dr. Harshvardhan
नयी दिल्ली। शीला दीक्षित सरकार की खामियों, भ्रष्टाचार महंगाई, बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर आम आदमी के बीच भले ही अरविंद केजरावील और उनकी पार्टी बुलंद आवाज के साथ दिख रही हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार डॉ. हर्षवर्धन की नजर में 'आप' सिर्फ वोट किलर है। वह मानते है कि आम आदमी पार्टी सिर्फ लोगों को भ्रमित करने का काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के भविष्य और बीजेपी की चुनाव में स्थिति पर डॉ. हर्षवर्धन से खास बातचीत की वनइंडिया संवाददाता बवीता झा ने।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को त्रिशंकु बनाने वाले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को प्रतिद्वंद्वी मानने से इंकार करते हुए दिल्ली भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि 'आप' के संयोजक अरविंद केजरीवाल भ्रम में हैं और लोगों को भी भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की उपस्थिति उनके लिए कोई मायने नहीं रखती है। इस बार भी चुनाव कांग्रेस और बीजेपी की बीच ही है। आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट किलर के तौर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आए तो थे कांग्रेस का भ्रष्टाचार सामने लाने के लिए, लेकिन अब वो सिर्फ वोट स्पॉइलर बन गए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भाजपा का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। 'आप' अगर किसी का नुकसान करेगी भी तो कांग्रेस का करेगी। भाजपा पर उसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर जब उनसे पूछा गया कि अगर किसी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो क्या भाजपा, आप का समर्थन लेगी। इस सवाल के जबाव में हंसते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि यह काल्पनिक प्रश्न है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि वह कांग्रेस या भाजपा में किसी को समर्थन नहीं देंगे, ऐसे में उनके साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता। हलांकि हर्षवर्धन बीजेपी की जीत को लेकर पूरे विश्वास में दिखे। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इसबार बीजेपी की हार की संभावना जीरो प्रतिशत भी नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसबार दो-तिहाई बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाएगी।

समाजसेवी अन्ना हजारे और केजरीवाल के बीच उठे बवाल के सवाल पर हर्षवर्धन ने कहा कि केजरीवाल ने अन्ना और देश की जनता को धोखा दिया है। इस विवाद का चुनावी फायदा उठाने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने मुद्दों और अपनी नौतिकता के आधार पर चुनाव लड़ती है। यह पूछे जाने पर कि विपक्ष के रूप में भाजपा की कमजोर भूमिका के कारण ही 'आप' की स्थिति दिल्ली चुनाव में मजबूत हुई है पर हर्षवर्धन ने कहा कि वह इससे सहमत नहीं है, भाजपा को विपक्ष के रूप में जिस तरह की भूमिका निभानी चाहिए थी, उन्होंने निभाई है। उन्होंने कहा कि चाहे भ्रष्टाचार, महंगाई, पेयजल आपूर्ति, बिजली की बढ़ी कीमतों का मुद्दा हो, भाजपा ने सभी जगह सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

दिल्ली में शीला सरकार की नाकामियां गिनाते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि शीला का विकास मेट्रो से शुरु होता है और फ्लाईओवर पर आकर खत्म हो जाता है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार बनी तो नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे।

ओपिनियन पोल पर किए गए सवाल के जवाब में हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सबसे आगे है और हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस और 'आप' के बीच दूसरे स्थान के लिए मुकाबला है। दिल्ली बीजेपी में जारी भीतरघात की स्थिति और प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल के साथ मनमुटाव के सवाल को नकारते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में एकजुटता है। उनके और गोयल के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। टिकट बंटवारे को लेकर जो थोड़ी-बहुत नाराजगी चल रही है उसे जल्द ही पार्टी सुलझा लेगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोदी की दिल्ली रैली के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसी महीने दिल्ली में मोदी की 6 चुनावी रैलियां होनी है। पूरे विश्वास से भरे हर्ष ने कहा कि बीजेपी अटलजी के कामों के आधार पर लोगों से वोट मांग रही है। लोगों को अच्छा भविष्य देने के नाम पर वोट मांग रही है। मोदी के गुजारत विकास मॉर्डल के नाम पर दिल्ली की जनता से वोट मांग रही है। हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेंगी और लोकसभा चुनाव में ये मोदी की ताजपोशी को भी तय करेगी।

Comments
English summary
Interview with BJP Cheif Ministerial Candidate for Delhi Assembly Election Dr. Harshvardhan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X