क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों के लिए दूरदर्शन का कृषि दर्शन प्रोग्राम अब होगा किसान चैनल, वेबसाइट हो चुकी लांच

Google Oneindia News

doordarshan-kissan-channel
बेंगलोर। बरसों से किसानों को खेती की बारीकियों की जानकारी दे रहा कृषि दर्शन प्रोग्राम लेकिन फिर भी शोहरत से कोसों दूर, इस प्रग्रोम के दिन फिरने वाले हैं। प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंत्रालय की कमान संभालते ही तीस मिनट के कृषि दर्शन प्रोग्राम को चैनल बनाने की पहल कर दी थी। जिसके बाद मंडी हाउस नई दिल्ली स्थित दूरदर्शन कार्यालय में बैठे उच्च स्तरीय अधिरियों में बैठकों का दौर शुरू हुआ और अब खबर है कि इस्टीमेट तैयार हो चुका है। जल्द यह चैनल आपको ऑन एयर होता दिखेगा। चैनल लॉंच करने की सारी तैयारियां अंतिम चरण में है।

भाजपा का वादा था उच्चाधिकारियों से

आपको बता दें कि कृषि दर्शन के चैनल बनने की फुसफुसाहट जनवरी महीने से शुरू हो गई थी। सूत्रों के मुताबिक दूरदर्शन के कई अधिकारियों से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार केंद्र में आती है तो कृषि दर्शन प्रोग्राम को एक किसान चैनल बना दिया जाएगा।

कृषि दर्शन ने बनाया इतिहास

वर्ष 2014 की शुरूआत से ही कृषि दर्शन प्रोग्राम के सेक्शन की काया पलट होती दिख रही थी। गिनीज बुक ऑफ वल्ड रिकोर्ड में दर्ज कृषि दर्शन को भारत का सबसे लम्बे दौर से चल रहे प्रोग्राम के रूप में माना गया है। आपको बता दें कि इस प्रोग्राम की कायापलट के लिए कंसल्टेंट सेल बनाई गई, जिसमें दो युवा पत्रकारों के दिमाग काम कर रहे थे। 1967 से चल रहे इस प्रोग्राम का दायरा लोकप्रियता व दायरा बढ़ाने के लिए सबसे पहले इसे ऑनलाइन लॉंच किया गया। जिसके बाद सोश्यल नेटवर्किंग साइट पर इसे अच्छी बढ़त मिलने के बाद प्रोग्राम की वेबसाइट लोंच करने के प्रयास गिए गए। जिसका नतीजा यह रहा कि कुछ ही महीनों के प्रयासों व अप्रूवल के बाद इसकी वेबसाइट (www.krishidarshandd.in) भी लोंच कर दी गई।

यह होगी टारगेट ऑडियंस

पहले कृषि दर्शन को केवल किसानों को ही टारगेट करके चलाया जा रहा था। लेकिन इसके लिए किसानों के अलावा कृषि से जुड़े छात्र, कृषि वैज्ञानिक, रिसर्चर, पत्रकार व अन्य बुद्धिजीवी किसान चैनल व इसकी वेबसाइट की टारगेट ऑडियंस होंगे।

Comments
English summary
India's longest running programme to be launch as National Kissan Channel soon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X