क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पड़ोसी चीन से सीखें भ्रष्‍टाचार से निबटने के तरीके

Google Oneindia News

China Corruption
बेंगलूर। चीन भले ही भारत के लिए कड़ा प्रतिद्वंदी हो और उसकी ओर से लगातार नई चुनौतियां देश के सामने पेश की जाती हों लेकिन हमारे इस पड़ोसी मुल्‍क की कुछ बातें ऐसी हैं जिनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है। कई सारी बातों के बीच है चीन की ओर से पिछले दिनों भ्रष्‍टाचार में शामिल आरोपियों के खिलाफ की गई कार्रवाई सबसे अहम है। एक ही दिन में चीन ने कई लोगों पर कार्रवाई की और अरबों रुपए जब्‍त किए।

एक साल में 100 बिलियन डॉलर
जहां भारत में बड़े और प्रभा‍वशाली लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाने में एक हिचक दिखाई जाती है तो वहीं चीन ने अपने पेट्रोलियम मिनिस्‍टर और एक ल‍ेफ्टिनेंट जनरल के खिलाफ कार्रवाई की। चीन ने भ्रष्‍टाचार में शामिल हाई प्रोफाइल लोगों के यहां पर छापा मारा और 20 बिलियन डॉलर से भी ज्‍यादा की ऐसी रकम को जब्‍त किया जो भ्रष्‍टाचार के तरीकों को अपनाकर इकट्ठा की गई थी। अमेरिकन बैंक मेरिल लिंच की मानें तो भ्रष्‍टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान से जो राशि इकट्ठा की गई है वह चीन की अर्थव्‍यवस्‍था को 100 बिलियन डॉलर की वित्‍तीय मदद आने वाले दिनों में देगी।

पेट्रोलियम मिनिस्‍टर के पास से 14.5 बिलियन डॉलर
चीन ने सरकार में शामिल लोगों और उन सभी अधिकरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जिन्‍होंने पिछले एक दशक के दौरान स्‍टेट फंड में चोरी की या फिर उसे अपने हितों के लिए प्रयोग किया। चीन ने पूर्व सुरक्षा प्रमुख और पेट्रोलियम मंत्री झोयू यांगकैंग पर किसी भी तरह का आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है लेकिन उनकी गिरफ्तारी से चीन ने दुनिया को एक इशारा कर दिया है कि वह किसी भी कीमत पर भ्रष्‍टाचार को बर्दाश्‍त नहीं करेगा।

पढ़ें- एशिया के टॉप प्रभावशाली लोगों में सोनिया, मोदी

पुलिस ने यांगकैंग के घर से 14.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति को जब्‍त किया है जिसमें कार, रीयल इस्‍टेट और महंगी ज्‍वैलरी तक शामिल है। पुलिस के मुताबिक जांच में यांगकैंग के करीबियों से भी संपत्ति जब्‍त की गई है।

भारत में क्‍या है स्थिति
भारत में भी कई पूर्व और वर्तमान मंत्री शामिल हैं जिन्‍होंने इस तरह से अपने पास देश का धन एकत्र कर रखा है। चाहे वह कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स घोटाला हो, 2जी स्‍कैम हो या फिर कोयला घोटाला, इन सारे घोटालों में शामिल एक भी नेता पर कड़ी कार्रवाई अभी तक नहीं की जा सकी है।

टॉप बिजनेसमैन पर भी कारवाई
चीन ने शिहुआन हैनलांग ग्रुप के पूर्व चेयरमैन ल्‍यू हान के खिलाफ ट्रायल की शुरुआत की। हैनलांग के खिलाफ 17 आरोप जिनमें हत्‍या, वित्‍तीय अपराध और हमले जैसे अपराध शामिल हैं, के तहत केस दर्ज किए गए हैं। हैनलांग सात बिलियन डॉलर के अपराध के दोषी पाए गए हैं और अगले कुछ दिनों में हो सकता है कि उनके खिलाफ कोई कड़ा फैसला आ जाए।

यह है भारत के हालात
भारत में कई बिजनेसमैन इस समय देश के पैसे का गलत प्रयोग करने में लगे हुए हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर न तो सरकार और न ही अथॉरिटीज की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

सेना के अफसर पर भी नरमी नहीं
इसके अलावा पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी ऑफ चाइना यानी चीन की सेना में लेफ्टिनेंट जनरल और आर्मी में लॉजिस्टिक्‍स के प्रमुख ग्‍यू जुनशान को पिछले हफ्ते भ्रष्‍टाचार का दोषी पाया गया। इसके अलावा उन पर अपनी ताकत और फंड के दुरुपयोग करने का भी दोषी पाया गया है।

जुनशान ने सोना, कैश और रीयल इस्‍टेट में 100 मिलियन से लेकर कई बिलियन डॉलर तक का निवेश किया था। पिछले दिनों चार ट्रक जब लूट का शिकार बनें तो जुनशान को अपने पास मौजूद संपत्ति की घोषणा करनी पड़ी। लूटे गए सामान में माओ जेडांग की सोने की मूर्ति भी शामिल थी।

भारत की बुरी स्थिति
टाट्रा स्‍कैम में डिफेंस मिनिस्‍ट्री और सेना के कई वरिष्‍ठ अधिकारी शामिल हैं लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा कई वर्तमान अधिकारी भी अपने पद का दुरुपयोग करने में लगे रहते हैं लेकिन सरकार और अथॉरिटीज की ओर से हमेशा आंख मूंद ली जाती है।

चीन लाएगा अमेरिका में जमा काला धन और भारत

बताया जाता है कि भ्रष्‍ट अधिकारी वर्ष 1990 से 2011 के बीच 123 बिलियन डॉलर की राशि को दूसरे देशों में ले गए हैं और अब चीन इस राशि को अपने देश में लाने की तैयारी कर चुका है। बताया जाता है कि चीन के व्‍यापारी और नेताओं ने चीन का ज्‍यादातर पैसा संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में जमा कर रखा है। वहीं भारत से ले जाया गया काला धन भी स्विटजरलैंड में जमा है लेकिन इस कई लाखों करोंड़ों रुपयों के काले धन को देश में वापस लाने की कोई भी कोशिश भारत की ओर से नहीं की गई है।

Comments
English summary
Last week action taken by China against corruption and it seized around $20 billion earned by top ministers and officers in a wrong manner.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X