क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मथुरा से 'ड्रीमगर्ल' तो जयपुर से 'शूटर' खिलाएंगे कमल

|
Google Oneindia News

hema malini
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी में बाहर से आने वाले नेताओं पर मेहरबान है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने बाहर से आए लोगों को जमकर टिकट बांटे है। फिर चाहे कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए जगदंबिका पाल हो या फिर राजद छोड़कर आए रामकृपाल यादव। पार्टी की ओर से जारी 15 प्रत्याशियों की सूची में कई नाम ऐसे हैं, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।

इस बीच फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी मथुरा से चुनाव लड़ेंगी तो जगदम्बिका पाल को कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ईनाम मिला है। दिल्ली में भाजपा चुनाव समिति की ओर से 67 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई, जिसमें उप्र की 15 लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई।

प्रख्यात फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी उनका सामना केंद्रीय उड्डयन मंत्री चौ अजित सिंह के पुत्र और वर्तमान में मथुरा से सांसद जयंत चौधरी से होगा। वहीं ओलंपिक पदक विजेता राजवर्धन सिंह राठौर को जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है।

इनके अलावा गोंडा से कीर्तिबर्धन सिंह और कैसरगंज से ब्रजभूषण सिंह को भाजपा ने उम्मीदवार ने बनाया गया है। कीर्तिबर्धन सिंह हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। भाजपा में शामिल होने के बाद ही उनके पिता और सपा में कैबिनेट मंत्री आनंद सिंह को अखिलेश ने बर्खास्त कर दिया था।

ब्रजभूषण शरण सिंह ने भी हाल ही में पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि ऐसी उम्मीद थी कि इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह के पुत्र को भाजपा का टिकट मिल सकता है लेकिन सिंह खुद ही टिकट पाने में कामयाब रहे हैं।

प्रतिष्ठित इलाहाबाद संसदीय सीट से दिग्गज नेता श्यामा चरण गुप्ता को टिकट दिया गया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इलाहाबाद से बसपा सरकार में मंत्री रहे और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए नंदगोपाल नंदी को पार्टी टिकट दे सकती है लेकिन सभी सम्भावनाओं को दरकिनार करते हुए गुप्ता यहां से टिकट पाने में कामयाब रहे हैं।

गाजीपुर संसदीय सीट से मनोज सिन्हा टिकट पाने में कामयाब रहे हैं। सम्भल से सत्यपाल सैनी, फतेहपुर सीकरी से चौधरी बाबूलाल, शाहजहांपुर से कृष्णाराज, हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को टिकट मिला है।

Comments
English summary

 Olympian Rajyavardhan Singh Rathore was given a ticket from Jaipur Rural while Bollywood actress Hema Malini will contest from Mathura in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X