क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाजिया इलमी जैसी नेताओं के कारण ही निकलती हैं तलवारें

By Ajay
|
Google Oneindia News

Hate speech: Leaders like Shazia Ilmi responsible for communal differences
लखनऊ (अजय मोहन)। चुनावी माहौल और उत्तर प्रदेश की राजधानी में तपती धूप। चिलचिलाती धूप के बीच मेरा मन लस्सी पीने का हुआ, तो मैं जीपीओ के ठीक सामने लस्सी की प्रसिद्ध दुकान पर पहुंचा। दुकान पर कुछ मठाधीश पहले से मौजूद थे। चर्चा चुनाव की जारी थी, तभी मैंने दुकान पर लस्सी पी रहे सज्जन से एक सवाल किया, "भईया लखनऊ में किसकी लहर है?"

भाई साहब देखने में बड़े सज्जन थे, लेकिन जब उनके बोल फूटे तो मेरे भी होश फाख्ता हो गये। अवधी भाषा में बोले, "भईया हियां दुइये लोगन की लहर है, तिलक की या तलवार, और इस बार मामला फिफ्टी-फिफ्टी नजर आ रहा है।" अगर इस वाक्य की व्याख्या करें तो तिलक माने हिन्दू और तलवार माने मुसलमान। यह बात सुनकर बहुत गुस्सा आया, क्योंकि जिस लखनऊ में मैं पला-बढ़ा, वहां कभी तिलक-तलवार की बात नहीं होती थी।

खैर परिवर्तन तो प्रकृति का नियम है, लेकिन आज शाजिया इलमी को सुनने के बाद अहसास हुआ कि इंनसान की मानसिकता प्रकृति नहीं बदलती बल्क‍ि शाजिया इलमी जैसी नेता बदलते हैं। शाजिया ही क्यों, सहारनपुर के कांग्रेसी नेता इमरान मसूद, आंध्रा के अकबरुद्दीन ओवैसी, गुजरात के अमित शाह, बिहार के गिरिराज सिंह और यूपी के वरुण गांधी भी इसी श्रेणी में आते हैं, जो जनता के बीच ऐसी भावनाओं को भड़काते हैं।

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/RVVpkp0I7xE?feature=player_detailpage" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

आम आदमी पार्टी की टोपी लगाकर भड़काऊ बयान देने वाली शाजिया ने सही मायने में तो आम आदमी को ही बदनाम कर दिया, क्योंकि अरविंद केजरीवाल की इस पार्टी को आम आदमी ने अपना समझा था, सोचा था कि ये लोग कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे जो अन्य पार्टियों के नेता करते हैं।

खैर मैं वापस लस्सी की दुकान पर आता हूं

तिलक-तलवार की बात सुनते ही मुझसे नहीं रहा गया और मैं भी उस चर्चा का हिस्सा बन गया। मैंने पूछा भाई साहब क्या तलवारें खींचने से लखनऊ का विकास हो जायेगा। तो भाई साहब ने मेरा परिचय पूछा। बताने पर उन्होंने अपना परिचय, सदानंद चतुर्वेदी, ग्राम अचकामऊ, बाराबंकी रोड दिया और बोले भईया तुम पत्रकार हो, जरा ई बताओ मुजफ्फरनगर में जो हुआ वो क्या ठीक था, मेरठ में जो हुआ क्या वो ठीक था?

पेशे से वकील चतुर्वेदी साहब के इस सवाल का जवाब तो मेरे पास नहीं था, लेकिन एक सवाल जरूर मैंने ठोक दिया, "सर क्या आप बता सकते हैं मुजफ्फरनगर में किसकी जीत हुई और किसकी हार और क्या आप जानते हैं उसमें नुकसान किसका हुआ?" सवाल सुनते ही पहले तो शांति छा गई और फिर धीरे से चतुर्वेदी बोले, "भईया देखो हार जीत हम नहीं जानित है, लेकिन

जब दंगे भयल रहें तब हमरे साहब (लखनऊ के स्थानीय नेता, जिनका बरसों से नेताओं के गढ़ दारुलशफा में ठिकाना है) कहिन रहें कि तैयार रहियो, दू-चार दिन मा कुछ भी होई सकत है।" तब तक लस्सी समाप्त हो गई और हम दोनों अपनी-अपनी राह निकल पड़े।

ग्राउंड जीरो पर असर

इस छोटी सी वार्ता से यह साफ हो गया कि लखनऊ जैसे शहर में जहां हिन्दू-मुसलमान का झगड़ा शायद ही कभी होता है, जब वहां नफरत के बीच घर कर सकते हैं, तो मुजफ्फरनगर के लिये हम अख‍िलेश सरकार को क्यों दोष देते हैं। सच पूछिए तो छोटी मानसिकता रखने वाले नेता ही आम लोगों को तलवारें निकालने के लिये उकसाते हैं।

<strong>पढ़ें- नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान-चीन परेशान</strong>पढ़ें- नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान-चीन परेशान

Comments
English summary
Politicians like AAP's Shazia Ilmi are very much responsible for communal differences in India, specially in Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X