क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधायक की बेटी बन फेसबुक पर लड़कों से करने लगी 'गंदी बात'

Google Oneindia News

Girl poses as daughter of ex-MLA on Facebook 'to have dirty chats with boys'
बैंगलोर। अब करुंगी तेरे साथ गंदी बात, गंदी..गंदी..गंदी बात। अरे! यहां इसका मतलब गाने से नहीं बल्कि इसी से मिलती-जुलती एक घटना से है। कर्नाटक के एक पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्‍णनन की बेटी की फोटो का इस्‍तेमाल कर कोई फेसबुक और अन्‍य सोशल नेटवर्किंग साइटों पर लड़कों से गंदी-गंदी बाते कर रहा है। पूर्व विधायक की बेटी मेघा को जब इस बात का पता चला तो उसने पुलिस ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मेघा की पुरानी सहेली प्रतिमा के रूप में हुई है।

पुलिस से प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक प्रतिमा फेसबुक, व्‍हाट्सअप और वीचैट पर मेघा नाम से फर्जी आर्डडी बनाकर उसका फोटो लगाकर दूसरे लोगों को भद्दे-भद्दे कमेंट्स लिखती थी। इतना ही नहीं वो कुछ लड़कों पर डोरे डालने के लिए उनसे गंदी बातें (अश्‍लील बातें) करती थी। मेघा के दोस्तों और साथ पढ़ने वालों को लगा की वह सही मेघना से बात कर रहे हैं। शक होने पर उन्होंने इस पर मेघा से संपर्क साधा तब सच्चाई का पता चला। हालांकि मेघा को इस बात का अंदाजा था कि चेन्‍नई स्थित उसकी एक पुरानी सहेली प्रतिमा ने उसकी फेसबुक, व्हाट्सअप और वीचैट पर फर्जी आईडी बनाकर लड़कों को गंदे मैसेज भेजे।

दोनों ने तमिलनाडु के एक प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की थी, लेकिन पिछले पांच साल से दोनों एक दूसरे के संपर्क में नहीं थे। पढ़ाई के दौरान प्रतिमा ने मेघा की तस्वीरें खींची थी और इन्हीं तस्वीरो का इस्तेमाल कर उसने सोशल नेटवर्किग साइट्स पर फर्जी आईडी बनाई थी। पुलिस ने इन्फोर्मेशन टैक्नोलोजी एक्ट, 2008 के तहत मामला दर्ज किया है। बेंगलूरू पुलिस ने रविवार को प्रतिमा को चेन्नई से गिरफ्तार किया। मेघा ने पुलिस को बताया कि प्रतिमा व्हाट्सअप पर उसकी तस्वीरें इस्तेमाल कर लड़कों को भद्दे मैसेज भेज रही थी। उसने बताया, मैंने नंबर का पता लगाकर उसपर फोन किया, तब मुझे जाकर पता चला की स्कूल में साथ पढ़ने वाली मेरी सहेली है।

English summary
Megha Vandana, daughter of former Sagar MLA Belur Gopalakrishna, was horrified when she found out that an unknown person was using her pictures on Facebook and other social networking platforms to lure boys into "dirty" conversations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X