क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरूणाचल में गरजे मोदी, आदि-जनजाति से जोड़ा रिश्ता

|
Google Oneindia News

ईटानगर। चुनावी सरगर्मियां तेज है, हर पार्टी अपने-अपने वोटरों को रिझाने में लगी हुई है, इसी सिलसिले में अरूणाचल प्रदेश पहुंचे बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने जमकर अपनी रैलियों में कांग्रेस के खिलाफ आग उगली और पूर्वोत्तर से दिल का रिश्ता बताया।

अपने भाषण में मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि अरूणाचल प्रदेश की आदि जनजाति के मोदी काबिले से उनका दिल का रिश्ता है और शायद यह बहुत पुराना भी है क्योंकि दोनों का ही सरनेम एक ही है।

इससे यह साबित होता है कि इस कबीले और मेरे पूर्वजों में जरूर कोई संबंध रहा होगा क्योंकि तभी तो हमारा उपनाम एक समान हैं। मोदी ने कहा कि आदि जनजाति के मोदी कबीले की आबादी करीब 7000 है जिसका इतिहास पलट कर देखने पर ही पता चलेगा कि हमारा और इनका रिश्ता क्या है।

<strong>माया भी कुंआरी और मोदी भी कुंवारे, दोनों का रिश्‍ता पक्‍का</strong>माया भी कुंआरी और मोदी भी कुंवारे, दोनों का रिश्‍ता पक्‍का

मोदी ने कहा कि गुजरात भगवान कृष्ण को पूजता है तो भगवान कृष्ण की पत्नी रूक्मणी इसी धरती की थी। इसलिए अरूणाचल की इस धरती को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।

मोदी ने कहा कि अरूणाचल में सबसे पहले सूर्य उगता है और गुजरात में सबसे अंत में अस्त होता है। कहने का तात्पर्य यह है कि अरूणाचल की मिट्टी ही विकास का मार्ग तय हो सकता है क्योंकि सूरज की रोशनी पहले यहीं के आंचल में जगमगाती है।

मोदी ने अपने भाषण में कांग्रेस को भी जमकर कोसा। मोदी ने आरोप लगाया कि अरूणाचल प्रदेश के साथ केन्द्र ने हमेशा दोहरा बर्ताव किया है। यहां के बच्चे को दिल्ली में सरेआम मार दिया जाता है। यहां कि महिलाएं दिल्ली में सुरक्षित नहीं है। मोदी ने साफ कहा कि सत्ता के मद में कांग्रेस किसी की मौत का भी इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकती है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस अपनी जगह जानती है। उसे पता है कि 16 मई के बाद वह कहां होगी। इसीलिए वह मोदी को रोकने में जुटी है।" राहुल को राष्ट्रीय मुद्दे पर सीमित रहने की सलाह देते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात मॉडल का गुब्बारा फूटने की भविष्यवाणी करने की जगह कांग्रेस नेता यह बताने पर ध्यान केंद्रित करें कि 10 वर्षो के शासन के दौरान उनकी सरकार ने क्या किया और क्या नहीं किया।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस नीत सरकार को हराने के लिए हो रहा है।उन्होंने कहा, "यह चुनाव कांग्रेस को बेदखल करने के लिए है। कांग्रेस बच नहीं सकती और न ही यह देश को बचा सकती है।"

Comments
English summary
For Congress, their survival matters more than the life and death of the people said Narendra Modi in Itanagar. Why should people of Arunachal Pradesh remember those who have forgotten the state and their people said BJP's prime ministerial candidate Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X