क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी, रोज़ेदार को जबरन रोटी खिलाने की घटना को सांप्रदायिक रंग न दें

Google Oneindia News

Uddhav Thackeray
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में अपनी पार्टी के कुछ सांसदों द्वारा कथित रूप से एक व्यक्ति का जबरन रोजा खुलवाने के मुद्दे को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की निंदा की। पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि जो लोग इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं, उनका मानसिक संतुलन खो गया है।

इस मुद्दे को ज्यादा तवज्जो न देते हुए उद्धव ने कहा कि यह मामूली घटना है और इसे सांप्रदायिक रंग देने की जरूरत नहीं है। औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बुधवार सुबह उद्धव ने कहा कि हमारा एजेंडा हिंदुत्व हो सकता है, लेकिन हम किसी भी समुदाय की धार्मिक भावना के साथ नहीं खेलेंगे। ठाकरे ने इस घटना से ही इंकार किया, जो 17 जुलाई को हुई बताई जा रही है।

आरोप है कि शिवसेना के ठाणे से सांसद रंजन विचारे ने खराब भोजन की शिकायत करते हुए महाराष्ट्र सदन के कैंटीन कर्मचारी अशरफ जुबैर को कथित रूप से जबरन रोटी खिलाई थी। जुबैर रमजान के दौरान रोजे पर था और ऐसा दावा किया गया है कि विचारे के इस कृत्य से उसका रोजा टूट गया। इस मुद्दे ने विवाद का रूप ले लिया, जिसका असर बुधवार को संसद की कार्यवाही में भी देखा गया।

ऐसा कहा जा रहा है कि विचारे महाराष्ट्र सदन में मराठी व्यंजन न मिलने से नाराज थे, जहां कैंटीन का प्रबंधन आईआरसीटीसी देखता है। खराब भोजन की शिकायत करते हुए विचारे ने पूरा दोष जुबैर पर मढ़ दिया और उसे जबरन रोटी खिलाई। इसके बाद कैंटीन प्रबंधक शंकर मल्होत्रा ने इस मामले को दिल्ली के महाराष्ट्र रेसिडेंट आयुक्त बिपिन मलिक के सामने उठाया। इधर, विचारे ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि उनकी शिकायत सिर्फ महाराष्ट्र सदन के खराब प्रबंधन को लेकर थी।

Comments
English summary
Amid an outrage over Shiv Sena MPs force-feeding a Muslim catering worker fasting during Ramzan, its President Uddhav Thackeray today said the uproar over the incident was an attempt to "silence" his party's voice.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X