क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बार-बार युद्धविराम तोड़कर क्या साबित करना चाहता है पाकिस्तान?

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

जम्मू। सरहद पर गोलीबारी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि पाकिस्तानी सेना किसी भी हद तक बाज़ नहीं आ रही है। हो सकता है, ऊपर तस्वीर पर दिये गये संदेश को पाक सेना ने पढ़ा नहीं है। इसीलिये बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन कर रही है। सीजफायर का उल्लंघन करने की ताज़ा घटना शनिवार-रविवार की रात को जम्मू जिले में हुई, जब पाकिस्तानी रेंसर्ज नेअंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर बिना उकसाहट गोलीबारी की। खैर यह सवाल अब और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है कि बार-बार युद्धविराम तोड़कर पाकिस्तान क्या साबित करना चाहता है?

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "मध्यरात्रि में पाकिस्तान रेंजर्स ने बिना उकसाहट के जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में बीएसएफ की पिट्टल और टेंट चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर हमले के लिए छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया।"

भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाता मील का पत्थर

ऊपर तस्वीर में जिस मील के पत्थर को आप देख रहे हैं, वो द्रास में लगा है, सरहद से कुछ ही दूरी पर। इस पर लिखा है पीओके 600 मीटर, बीलारगो 8 किलोमीटर, ओलथ‍िंग तांग 18 किमी, स्करडू 129 किमी और "इस्लामाबाद अच्छी तरह से जद में"।

यह मील का पत्थर हमेशा से भारतीय सैनिकों का मनोबल बढ़ाता आ रहा है। हम आपको बता दें कि गोलीबारी अब भी जारी है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। पिछले 10 दिनों में यह आठवीं बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया है।

गांवों में बने घरों पर हमले

बताया जा रहा है कि सरहद से सटे गांवों पर भी पाक सेना ने बारूद के गोलों से हमले किये हैं। पाकिस्तानी सेना मोर्टार से हमले कर रही है। गांवों में दहशत का माहौल है। माना जा रहा है कि इसी फायरिंग के दौरान पाकिस्तान आतंक‍ियों को घुसपैठ करा सकती है।

Comments
English summary
In another ceasefire violation along the Indo-Pak border, Pakistani troops carried out firing at RS Pura sector of Jammu and Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X