क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दंगे की आग में सुलगते सहारनपुर को कर्फ्यू में मिली 4 घंटे ढील

Google Oneindia News

Curfew relaxed for 4 hours in Saharanpur
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सोमवार को तीसरे दिन तनाव कम होने के बाद कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई, जहां दो दिन पहले शनिवार को साम्प्रदायिक झड़पें हुई थीं। एक अधिकारी ने बताया कि नए शहर में सुबह 10 बजे से अपराह्न् दो बजे तक और पुराने शहर में अपराह्न् तीन बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई, ताकि लोग दूध, सब्जियां और दवाइयां जैसी आवश्यक सामान खरीद सकें।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस तथा अर्धसैनिक बल लगातार तैनात हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मंगलवार को मनाई जाने वाली ईद के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार, कुछ इलाकों में पथराव की छिटपुट घटनाएं हुई हैं, लेकिन अधिकतर इलाकों में स्थिति नियंत्रण में है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसे हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट मिली है और वह राज्य सरकार के साथ संपर्क में है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मुद्दे पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जाता है कि दोनों नेताओं की मुलाकात 30 मिनट तक चली। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में बढ़ती साम्प्रदायिक घटनाओं पर चिंता जताई। इस बीच, राज्य सरकार की ओर से शहर में भेजे गए दो अधिकारियों एडीजी डीएस चौहान और डीआईजी दीपक रतन ने जिले के अधिकारियों से मुलाकात की।

दोनों अधिकारियों ने हालात को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किए गए प्रयासों पर संतोष जताया। हालांकि उन्होंने स्थिति के सामान्य होने तक शहर में ही रुकने की बात कही। जिले के अधिकारियों ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर आने वाले ईद त्योहार के दौरान कर्फ्यू में ढील देने तथा सुरक्षा के अन्य इंतजामों पर निर्देश मांगे हैं।
हिंसा के मद्देनजर रविवार से अब तक 38 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सहारनपुर में शनिवार को एक विवादित जमीन पर उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद वहां गुरुद्वारे के लिए कुछ निर्माण कार्य चल रहे थे, जिसके कारण वहां हिंसा भड़क उठी थी। स्थानीय मुसलमान भड़क उठे। दोनों पक्षों की ओर से पथराव और गोलीबारी शुरू हो गई। दंगों के दौरान चार दर्जन से ज्यादा दुकानों और वाहनों में आग लगा दी गई।

पुलिस के मुताबिक, दंगों में तीन लोग मारे गए और एक पुलिस कांस्टेबल तथा होमगार्ड सहित तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, जनता मार्ग, ढोलीखाल, हसनपुर और अंबाला मार्ग पर तनाव अब भी बना हुआ है, जिसे लेकर जिला प्रशासन 'चिंतित' है। यहीं रविवार को नाराज लोगों ने पुलिस पर पथराव किया था।

Comments
English summary
With the situation improving in violence-hit Saharanpur, the district authorities on Monday relaxed curfew for four hours in to allow people to buy their daily need items from markets which were directed to remain open.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X