क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इसरो का 4 सेकेंट 'मॉम' टेस्‍ट तय करेगा भारत का मंगल मिशन

Google Oneindia News

बैंगलोर। भारत के लिए सबसे अहम और सबसे बड़े मंगल अभियान का आज एक बड़ा टेस्‍ट होने वाला है। पिछले नौ माह से अतंरिक्ष की यात्रा पर निकला भारत का मंगलयान या मार्स ऑर्बिटर मिशन (मॉम ) अब मंगल के पास पहुंच गया है।

ISRO-Big-Test-MOM-Mangalyaan

खास बात है कि नौ माह की इस यात्रा के दौरान मंगलयान का मुख्‍य रॉकेट इंजन पूरी तरह से निष्क्रिय था। इसरो के वैज्ञानिक अब इसे एक्टिव कर रहे हैं। आने वाले 24 सितंबर को रॉकेट इंजन का सबसे अहम इम्तिहान होने वाला है।

आज है परीक्षा की घड़ी

सोमवार यानी आज इसरो के वैज्ञानिक 4 सेकंड्स तक इंजन चालू करके इसे टेस्ट करेंगे। मंगलयान को पिछले वर्ष पांच सितंबर को लांच किया गया था। फिलहाल मंगलयान अंतरिक्ष के मौसम हालात को झेलने में कामयाब रहा है।

इस सैटलाइट के साथ आठ छोटे थ्रस्टर्स और एक बड़ी रॉकेट मोटर लगी हुई है।

पूरी यात्रा के दौरान इसका मुख्य रॉकेट इंजन बंद रखा गया था। अब चिंता की बात यह है कि जरूरत पड़ने पर यह काम करेगा भी या नहीं। अगर यह काम करता भी है, तो इसका सही से काम करना जरूरी है।

24 सितंबर को असली इम्तिहान

इस टेस्ट के तीन दिन बाद यानी 24 सितंबर को मंगलयान के मुख्य रॉकेट इंजन का असली इम्तिहान होगा।

उस दिन इंजन को 24 मिनट तक फायर किया जाएगा, ताकि मार्स ऑर्बिटर मिशन(MOM) स्प्रेसक्राफ्ट यानी मंगलयान की गति धीमी की जा सके और इसे मंगल की कक्षा में स्थापित किया जा सके।

इस वक्त यह करीब 22 किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से मंगल की तरफ बढ़ रहा है। इसकी स्पीड को घटाकर 4.4 किलोमीटर प्रति सेकंड किया जाना है।

अगर इसरो के वैज्ञानिक इस मिशन में सफल रहे, तो भारत पहली ही कोशिश में कामयाबी हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश होगा। इससे पहले अमेरिका, रूस और यूरोपियन स्पेस एजेंसी को कई कोशिशों के बाद अपने सैटलाइट मंगल की कक्षा में स्थापित करने में कामयाबी मिली थी।

Comments
English summary
Crucial test for Mangalyaan as 4 seconds test trial by ISRO today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X