क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी का इस्‍तकबाल करने को तैयार हाफिज सईद !

Google Oneindia News

Ved Pratap Vaidik-Hafiz saeed-meeting
नई दिल्‍ली। मुंबई हमलों के मास्‍टर माइंड और भारत के मोस्‍ट वाटेंड आतंकी हाफिज सईद को भले ही पकड़ने में भारतीय और विदेशी एजेंसिया नाकामयाब साबित हुई हों लेकिन वरिष्‍ठ भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने उनसे एक खास मुलाकात की है।

माइक्रो ब्‍लॉगिंग साइट ट्विटर और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शेयर हो रही है फोटोग्राफ से साफ है कि दोनों के बीच काफी आपसी मुद्दों पर काफी बातें हुई हैं। वैदिक पिछले दिनों पाकिस्‍तान के दौरे पर गए थे और इसी दौरान लाहौर में उन्‍होंने हाफिज सईद से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात में हाफिज सईद ने नरेंद्र मोदी को करार व्‍यक्ति तो करार दिया लेकिन साथ ही उन्‍होंने कहा कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत आएंगे तो मैं उनका इस्‍तकबाल करने को तैयार हूं।

क्‍या कहा सईद ने

वेद प्रताप वैदिक ने न्‍यूज चैनल इंडिया टीवी को दिए इंटरव्‍यू में उन सारी बातों के बारे में जानकारी दी है जो उनके और सईद के बीच हुई थीं। जिस समय लाहौर में वैदिक ने हाफिज सईद से मुलाकात की उस समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था। दोनों के बीच बातचीत करीब एक घंटे तक चली। एक नजर डालिए कि वैदिक के साथ मुलाकात में हाफिज सईद ने क्‍या-क्‍या बातें कहीं।

'भारत की वजह से मैं आतंकवादी'

वैदिक ने इस इंटरव्‍यू में बताया कि हाफिज सईद ने बेबाक अंदाज में उनसे कहा कि भारत के मीडिया ने ही उसे दहशतगर्द या आतंकी बना दिया है। सईद के मुताबिक भारत के प्रोपेगैंडा की वजह से अमेरिका और ब्रिटेन भी प्रभावित हैं। इसी प्रोपेगैंडा की वजह से उसे ग्‍लोबल टेररिस्‍ट तक करार दे दिया गया है।

नवाज शरीफ से ज्‍यादा सुरक्षा सईद को

वैदिक की ओर से इस इंटरव्‍यू में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक हाफिज सईद पाकिस्‍तान में पूरी तरह से स्‍वतंत्ररूप से घूमता रहता है। वैदिक के मुताबिक जो सुरक्षा पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को नहीं हासिल, उससे दोगुनी सुरक्षा पाक में सईद को मिली हुई है।

उन्‍होंने बताया कि सईद लाहौर की एक घनी बस्‍ती में रहता है और उसके आसपास इतने बंदूकधारी मौजूद हैं कि कोई भी उसका बाल तक बांका नहीं कर सकता है।सिर्फ इतना ही नहीं वह लाहौर में जहां चाहता है वहां पर अपनी सभा करता है।

'खुदा की कसम, मैं आतंकी नहीं तैयार करता'

पाकिस्‍तान के मुजफ्फराबाद में आतंकी कैंप चलाने वाले और भारत में आतंकी गतिविधियां फैलाने वाले हाफिज सईद ने इस इंटरव्‍यू में उन सभी बातों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जाता है कि वह भारत के खिलाफ आतंकियों को तैयार करता है।

सईद ने कहा कि खुदा की कसम, वह ऐसा कुछ नहीं करता। सईद ने यहां दलील दी कि उसे इस मामले में लाहौर हाईकोर्ट ने भी आरोप मुक्‍त कर दिया।

मोदी खतरनाक लेकिन इस्‍तकबाल करने को तैयार

वैदिक की ओर से दी हुई जानकारी पर अगर यकीन करें तो हाफिज सईद ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दक्षिण एशिया के लिए एक खतरनाक व्‍यक्ति करार दिया है।

सईद ने वैदिक को बताया कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे खतरनाक व्‍यक्ति के तौर पर हैं जिनकी वजह से दक्षिण एशिया में अशांति फैलेगी। सईद ने यह भी कहा कि अगर नरेंद्र मोदी पाकिस्‍तान आते हैं तो मैं उनका इस्‍तकबाल करने को तैयार हूं।

रोपड़ से है गहरा नाता

हाफिज सईद ने इस मुलाकात में अपने भारत के कनेक्‍शन को गहरा करने की कोशिश की। सईद ने उन्‍हें बताया कि भारत और पाक की सभ्‍यता और संस्‍कृति एक जैसी है।

सईद के मुताबिक उसकी मां हरियाणा और पंजाब के बीच बसे एक गांव रोपड़ से थी और यहीं पर वह गर्भवती हुईं लेकिन उसका जन्‍म पाकिस्‍तान में मार्च 1948 में हुआ था।

भारत आने की ख्‍वाहिश

वैदिक ने इस इंटरव्‍यू में बताया कि जब उन्‍होंने सईद से कहा कि भारत के हजारों लोग उसकी गतिविधियों की वजह से उसे हिकारत की नजर से देखते हैं, उसने कहा कि वह चाहता है कि दिल्‍ली या मुंबई कहीं भी लोगों को बुलाया जाए, जहां आकर वह उनकी गलतफहमी दूर करेगा।

Comments
English summary
Controversy over the meeting between Hafiz Saeed and senior journalist Ved Pratap Vaidik in Lahore. While Vaidik talked about the things discussed between him and Lashkar Chief in this meeting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X