क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BSP, NCP और CPI नहीं रहीं राष्‍ट्रीय पार्टी

Google Oneindia News

sharad pawar mayawati
नई दिल्‍ली। लोक सभा चुनाव 2014 में अपना खाता भी न खोल पाने वाली देश की तीन प्रमुख पार्टियां बहुजन समाज पार्टी (बसपा), नेशन कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कम्‍यूनिस्‍ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) से राष्‍ट्रीयता का पद छीनने की तैयारी चुनाव आयोग ने पूरी कर ली है। आयोग के मुताबिक, आम चुनाव में यदि कोई बड़ी पार्टी 4 राज्‍यों के अंतर्गत 6 सीटों पर जीत दर्ज नहीं करती है तो उसे राष्‍ट्रीय पार्टी नहीं कहा जा सकता है और राष्‍ट्रीयता का दर्जा भी छीन लिया जाता है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने दो हफ्ते पहले ही इन तीनों दलों को शो-कॉज नोटिस जारी किए हैं और उनसे पूछा गया है कि लोकसभा चुनावों में उनकी स्थिति देखते हुए क्यों न उनका राष्ट्रीय दल होने का दर्जा वापस ले लिया जाए। आयोग ने तीनों दलों को 27 जून तक जवाब देने का वक्त दिया था। यदि तीनों दल अपने पक्ष से आयोग को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं, तो बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम की ऐसे दल होंगे, जो राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दल माने जाएंगे।

नहीं उपलब्‍ध होगी मतदाता सूची:
बता दें कि एनसीपी, बीएसपी और सीपीएम चुनावों के दौरान ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले चुनाव पूर्व प्रसारण और मुफ्त मतदाता सूची पाने का अधिकार भी खो देंगी, जो अभी तक उन्हें राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते बतौर सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी।

पहले भी छिन चुका पार्टियों का राष्‍ट्रीय दर्जा:
इससे पहले 2010 में चुनाव आयोग ने पांच पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छीन लिया था। इनमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और समाजवादी पार्टी (SP) शामिल थी।

ऐसा भी हो सकता है:
वर्ष 1968 के एक आदेश के मुताबिक, कोई भी पार्टी, राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा खोने के बाद एक ही चुनाव चिह्न से पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ सकती। दूसरे शब्दों में कहें, तो यदि राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छीन लिया जाता है, तो एनसीपी अपने चिह्न 'घड़ी' के साथ पूरे देश में चुनाव नहीं लड़ पाएगी।

Comments
English summary
Three major political parties - Mayawati-led BSP, Sharad Pawar-led NCP and CPI can face de-recognition as national parties because of the rout they faced in the recently conducted Lok Sabha Elections 2014.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X