क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गूगल हैंगआउट पर अरुण जेटली ने कहा 100 स्मार्ट सिटीज़ की जरूरत

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

Arun jaitley
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली गूगल हैंगआउट के माध्यम से जनता से जुड़ कर सवालों को ले रहे हैं। यदि आपको सवाल पूछना है, तो ट्वटिर पर #askjaitley पर पूछ सकते हैं।

प्रश्न- एनडीए का शहरीकरण और रोजगार के लिये क्या प्लान है?
जेटली- भारत को कम से कम 100 स्मार्ट शहरों की जरूरत है। अगर एक इंडस्ट्र‍ियल कॉरीडोर बने, तो उसके अंतर्गत एक नहीं दर्जनों शहर आने चाहिये, तभी ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह अर्बनाइजेशन से नहीं होगा, बल्क‍ि सबअर्बनाइजेशन से होगा, क्योंकि देश के सभी बड़े खचाखच भर चुके हैं। छोटे शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने पर लोगों को लो कॉस्ट पर रहने के लिये मकान मिल सकेंगे और कंपनियों को उद्योग लगाने के लिये सस्ते में जमीनें। इसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों का स्क‍िल डेवलपमेंट भी होगा।

प्रश्‍न- आपको राज्‍यसभा से लोकसभा में आने के लिए किसने प्रेरित किया?

उत्‍तर- मैं अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहा हूं लेकिन हमेशा से ही मुझे चुनाव का रणनीतिकार बनाया गया। इस बार पार्टी से संसदीय बोर्ड ने मुझे चुनाव लडऩे के लिए कहा।

प्रश्‍न- आपने अमृतसर में सोनिया गांधी को आउटसाइडर कहा, क्‍या यह सही राजनीतिक टिप्‍पणी है?

उत्‍तर- मैं और मेरे परिवार के कई सदस्‍यों का जन्‍म पंजाब में हुआ है। मेरी मां, बहन और पत्‍नी का जन्‍मस्‍थान पंजाब रहा है तो ऐसे में मुझे लगता है कि मैं अमृतसर में आउटसाइडर नहीं हूं। जबकि मुझे आउटसाइडर कहने वाले कांग्रेसी को पता होगा कि सोनिया गांधी का तो जन्‍मस्‍थान ही भारत नहीं हैं।

प्रश्‍न- क्‍या मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर भारत रिटेल में एफडीआई को स्‍वीकृति देंगे?

उत्‍तर- हमने एफडीआई का विरोध किया है। अगर हम बड़े मॉल्‍स बनाकर उनमें चीनी प्रोडक्‍ट बेचेंगे तो देश के युवा सिर्फ सेल्‍स ब्‍वाय बनकर ही रह जाएंगे। इसलिए मेरा मानना है कि जब तक भारत में लो कॉस्‍ट मैन्‍युफैक्चिरिंग उद्योग को बढ़ावा नहीं मिलता है और भारत उत्‍पादन के क्षेत्र में एक बड़ी शक्ति नहीं बनता है, तब तक हम एफडीआई में विदेशी निवेश का विरोध करते रहेंगे।

प्रश्‍न- भारत में न्‍याय व्‍यवस्‍था दयनीय स्‍थिति में हैं, जिसका लाभ लेकर अपराधी करप्‍शन करते हैं और लोगों का नैतिक स्‍तर नीचे जा रहा है, अगर आपकी सरकार आती है, तो हम न्‍याय व्‍यवस्‍था में सुधार की क्‍या उम्‍मीद कर सकते हैं?

उत्‍तर- ये एक सच है कि भारत में न्‍याय प्रक्रिया काफी धीमी है। पिछली बार जब हम सत्‍ता में आये तो फास्‍ट ट्रैक कोर्ट का कांसेप्‍ट लेकर आये। मेरे ख्‍याल से प्रतिवर्ष जजो की संख्‍या दस फीसदी बढ़ाये जाने की जरूरत है। जिससे कि दस साल में हमारे पास जजों की संख्‍या दोगुना हो जाए। न्‍याय व्‍यवस्‍था में संरचनात्‍मक बदलाव की भी जरूरत है।

प्रश्‍न- आप नरेंद्र मोदी के लिए वोट की गुजारिश कर रहे हैं या भाजपा के लिए?

उत्‍तर- सरकार एनडीए की होगी। नरेंद्र मोदी की सरकार का नेतृत्‍व करेंगे। हमें पता है कि मोदी एक लोकप्रिय नेता हैं, जिनकी लोकप्रियता से पार्टी को लाभ मिल सकता है, इसलिए हमने उन्‍हें आगे किया है। पार्टी में कोई भी 'पर्सनॉलिटी क्‍लैश'

नहीं है, इन बातों का कोई अर्थ नहीं है।

हैंगआउट का लाइव वीडियो-

<center><iframe width="100%" height="450" src="//www.youtube.com/embed/S-d1_uwsgQI?feature=player_detailpage" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
BJP leader Arun Jaitley is now Live on Google Hangout. The twitter hashtag is AskJaitley right now. This is to discuss the present scenario.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X