क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंधिया स्कूल में मंत्री के बेटे की रैगिंग, हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर रखा गया

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। रैगिंग की आग बिहार के मंत्री के बेटे को छूने तक से नहीं कतराई। बिहार के सहकारिता मंत्री जयकुमार सिंह के बेटे आदर्श को रैगिंग का शिकार होना पडा। उसके साथ सिधिंया स्कूल में रैगिंग की गई। रैगिंग के बाद उसकी हालत इतनी गंभीर हो गई कि उसे दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। आदर्श ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि वहां रैगिंग के कारण वह बुरी तरह घायल हो गया था।

 scindia school,

स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल के सीनियर छात्र पिछले कई दिनों से आदर्श की रैगिंग कर रहे थे। इससे परेशान होकर उसने पंखे में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। फिलहाल आदर्श की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामला हाईप्रोफाइल , इसलिए पुलिस भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं तो वहीं इस मामले पर स्कूलल प्रशासन ने चुप्पीी साध रखी है। वहीं स्कूील के प्रेसिडेंट और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्यल सिंधिया ने अपोलो अस्पपताल में आदर्श से मुलाकात की।

कैसे हुई घटना

जानकारी के मुताबिक मंत्री का बेटा आदर्श 9वीं का छात्र है और उसका छोटा भाई भी सिंधिया स्कूल में ही पढ़ता है। रैगिंग के नाम पर सीनियर छात्रों ने पिछले कुछ वक्त से उसका खाना-पीना बंद करा दिया था और उसे कई तरह से टार्चर कर रहे थे। इन सब से तंग आकर आदर्श ने खुदकुशी की कोशिश की। हालात बिगड़ने पर स्कूेल प्रशासन ने उसे स्थागनीय अस्पुताल में भर्ती कराया। बाद में आदर्श को दिल्लीक लाया गया।

कौन हैं जय कुमार सिंह

जय कुमार सिंह दिनारा विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक हैं। नीतीश कुमार के मुख्युमंत्री पद से इस्तीफे के बाद मांझी सरकार के गठन के बाद उन्हेंै पहली बार मंत्री बनने का मौका मिला। जय कुमार सिंह बिहार के सहकारिता मंत्री के पद पर हैं।

Comments
English summary
Bihar Cooperative minister Jai Kumar Singh claimed that his son Adarsh Kumar Singh was battling for life at a hospital in Delhi after suspected ragging.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X