क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जेटली ने की सिर्फ बेडरूम की पॉल‍िटक्स : बेदी

|
Google Oneindia News

arun jaitley
अमृतसर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने कहा कि गुरु नगरी का नेतृत्व करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। कैप्टन पंजाब की मिट्टी के बेटे हैं। बेदी ने भाजपा प्रत्याशी अरुण जेटली को सिर्फ बेडरूम की सियासत करने वाला प्रत‍िन‍िध‍ि करार दिया।

कैप्टन अरमर‍िंदर की मौजूदगी में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बेदी ने कहा कि वह यहां कैप्टन की जीत के लिए सतगुरु से अरदास करने आए हैं। अमृतसर में ही पैदा हुए बेदी ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार अरुण जेटली से बेहतर कैप्टन हैं। जेटली ने सिर्फ बेडरूम की सियासत करते हैं, जबकि कैप्टन के पास पांच दशकों का एक बड़ा तजुर्बा है। उनको याद है कि बतौर मुख्यमंत्री इनका कार्यकाल पंजाब के लिए शानदार पांच साल थे।

यह भी पढ़ें - बयानों की 'लहर'

बेदी के साथी अशोक अरोड़ा, जिनके साथ मिलकर उन्होंने एक एनजीओ बनाई है, जो पारदíशता के लिए काम करती है, ने कहा कि जेटली का रिकार्ड पूरी तरह से साफ नहीं है। वह दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का हिस्सा थे, जिसकी कार्यप्रणाली की सीरियस फ्राड इनवेस्टीगेशन सेल जांच कर रहा है। जो व्यक्ति एक छोटे से क्रिकेट क्लब को नहीं चला सकता, वह कैसे इस पवित्र व एतिहासिक शहर अमृतसर का नेतृत्व करेगा।

वहीं, इस मौके पर मौजूद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अरोड़ा के आरोपों को पूरा करते हुए जेटली को 2006 से 2012 के दौरान अपनी जायदाद में हुए 26 करोड़ से 158 करोड़ के बेतहाशा 'व‍िकास' पर स्पष्टीकरण देने को कहा। उन्होंने कहा कि जेटली ने 2009 में कानूनी प्रैक्टिस करनी बंद कर दी थी व उनकी आमदनी का एकमात्र जरिया बतौर राज्यसभा में विरोधी पक्ष का नेता का वेतन था। वह इस बारे में कई बार जेटली से पूछ चुके हैं, परंतु उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया।

राजनीत‍ि की इस जंग में चारों ओर नेताओं का समर्थन-घ‍िराव जारी है। ऐसे में अमर‍िंदर के बयान ने 'लहर' में चल रही बीजेपी की मुश्‍िकलें बढ़ा दी हैं। हालांकि जेटली का दावा है कि क्षेत्र में उन्हें स्पष्ट जनसमर्थन है व वे आसानी से जीत का ख‍िताब पा लेंगे।

Comments
English summary
Bedi targets Arun Jaitley for his unexpected growth as a opposition leader and supported Captain Amrinder for Pinjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X