क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केजरीवाल ने मोदी को चिट्ठी लिखकर मांगा जवाब

|
Google Oneindia News

Arvind Kejriwal writes a letter to Narendra Modi
नई दिल्‍ली। आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर उनसे कई सवालों के जवाब मांगे हैं। केजरीवाल ने मीडिया को चिट्ठी के मुद्दे बताते हुए कहा कि आज देश जानना चाहता है कि मोदी और मुकेश अंबानी के बीच क्‍या संबंध हैं, मोदी देश भर में हेलीकॉप्‍टर से जाते हैं, उनका खर्च कौन उठाता है, मोदी बताएं की उनकी रैलियों पर होने वाला खर्च कौन वहन कर रहा है?

केजरीवाल ने कहा कि अंबानी के कहने पर ही गैस के दाम आठ डॉलर प्रति यूनिट तय किये गये हैं। यहां तक कि मंत्रियों और अधिकारियों की पोस्टिंग भी अंबानी से पूछकर की जाती है। केजरीवाल ने कहा कि नीरा राडिया के एक टेप से खुलासा हो चुका है कि मुकेश अंबानी ने फोन पर किसी से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस तो अब अपनी दुकान है, मतलब यूपीए सरकार अंबानी चला रहे हैं। केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा कि अगर एनडीए की सरकार सत्‍ता में आती है तो क्‍या इसे भी अंबानी ही चलाएंगे। इन सवालों के जवाब देश की जनता चाहती है।

केजरीवाल ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वह काला धन वापस लेकर आएंगे। सच तो यह है कि मुकेश अंबानी के भी कई अकाउंट हैं, उन्‍होने दो अकाउंट के नंबर भी बताए केजरीवाल ने मोदी से सवाल पूछा कि जब उनका सारा खर्च अंबानी उठा रहे हैं तो वह किस आधार पर काला धन वापस लाने की बात कर रहे हैं।

केजरीवाल ने प्रमुख रूप से पत्र में तीन सवाल लिखे-

1. मोदी बताएं कि उनके मुकेश अंबानी से क्‍या संबंध हैं?
2. अगर उनकी सरकार आती है तो वह गैस के दाम कैसे फिक्‍स करेंगे? ये चार डॉलर प्रति यूनिट होंगे या फिर अंबानी के अनुसार आठ डॉलर।
3. यूपीए सरकार अंबानी चलाते है तो क्‍या आपके सत्‍ता में आने पर भी अंबानी ही सरकार चलाएंगे?

केजरीवाल ने कहा कि ऐसा ही एक पत्र हम राहुल गांधी को भी लिखेंगे, जिसमें उनसे सवाल पूछेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम इस पत्र की दस करोड़ प्रतियां अलग अलग भाषाओं में छपवाकर देश की जनता में बाटेंगे। जिससे कि लोगों को सच का पता चल सके और लोकतंत्र की ता‍कत जनता के वास्‍तविक रूप से जनता के हाथ में आ सके।

Comments
English summary
Arvind Kejriwal wrote a letter to Narendra Modi and asked about his relation with Mukesh Ambani.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X