क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुण जेटली ने कहा पाक को भारतीय सेना देगी मुहंतोड़ जवाब

Google Oneindia News

विशाखापत्‍नम। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से जम्मू एवं कश्मीर में की जा रही गोलीबारी और युद्ध विराम उल्लंघन का जवाब देगी। जेटली ने पाकिस्तान की गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर में आम नागरिकों के मारे जाने की घटना की भी निंदा की।

उन्होंने कहा कि बार्डर की सुरक्षा करने में हमारी सेना सक्षम है। सीमा पर लोगों की मौत बेहद दुखद है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेना हर एक उल्लंघन का जवाब देने के लिए तैयार है।

देश को पूरा भरोसा है कि सेना क्षेत्र और राष्ट्रीय हित की रक्षा सफलतापूर्वक कर रही है। जेटली ने कहा कि आम नागरिकों की मौत युद्ध के दौरान भी निंदनीय है, तो युद्ध विराम के दौरान तो यह और भी ज्यादा निंदनीय है।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना और रक्षा मंत्रालय पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम संधि के हालिया उल्लंघन के बारे में जानकारियां जुटा रही है। भारत-पाक के बीच 2003 में युद्ध विराम संधि की गई थी। उन्होंने कहा किहम बाद में अपनी प्रतिक्रिया विस्तार से देंगे।

आगे की तस्‍वीरों में देखिए कैसे शुक्रवार को पाक की ओर से हुई फायरिंग में आरएसपुरा के ज्‍योरा गांव का माहौल मातम में बदल गया।

पाक ने छिनी घरों की शांति

पाक ने छिनी घरों की शांति

अारएसपुरा सेक्‍टर में शुक्रवार को हुई फायरिंग में ज्‍योरा गांव के दो बच्‍चे असलम और अकरम की मौत के बाद माहौल मातम में बदल गया।

मोर्टार के निशान

मोर्टार के निशान

पाक की ओर से मोर्टार दागे गए और उनके निशान आप इस बर्तन पर साफ देख सकते हैं।

एक बीएसएफ जवान भी घायल

एक बीएसएफ जवान भी घायल

पाक की ओर से हुई फायरिंग में बीएसएफ का भी एक जवान घायल हो गया और फिलहाल उसका इलाज जारी है।

घायलों का इलाज

घायलों का इलाज

पाक की फायरिंग में नागरिक बुरी तरह से घायल भी हुए हैं और उन्‍हें एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

घर छोड़ने को मजबूर लोग

घर छोड़ने को मजबूर लोग

अारएसपुरा में पिछले कुछ दिनों से जारी गोलीबारी के बाद शुक्रवार को लोग अपने लिए सुरक्षित ठिकाने की तलाश में निकल पड़े।

पाक ने दिए जख्‍म

पाक ने दिए जख्‍म

पाक की ओर से हुई फायरिंग में सीमा पर स्थित गांवों में रहने वाले लोगों को अपना सबकुछ छोड़कर जाना पड़ा है।

गोलीबारी का जवाब दिया बीएसएफ ने

गोलीबारी का जवाब दिया बीएसएफ ने

बीएसएफ की 12 पोस्‍टों पर पाक की ओर से हुई फायरिंग का बीएसएफ ने भी माकूल जवाब दिया।

पाक की ओर से बरसीं गोलियां

पाक की ओर से बरसीं गोलियां

ये हैं गोलियों के वे शेल जो पाक की ओर से हुई फायरिंग में गांव पर बरसाए गए।

दिवार पर मौजूद गोलियों क निशान

दिवार पर मौजूद गोलियों क निशान

यह है अारएसपुरा सेक्‍टर का विधिपुर गांव जहां की दिवारों पर गोलियों के निशान आसानी से देखे जा सकते हैं।

Comments
English summary
Defence Minister Arun Jaitley says Indian army is capable to give befitted reply to Pakistan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X