क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा के अध्यक्ष नहीं सीईओ बनेंगे अमित शाह

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Amit Shah
[अजय मोहन] राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की संस्तुति पर भाजपा यूपी के प्रभारी अमित शाह का नाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये फाइनल कर दिया है। आखिर अमित शाह का ही नाम क्यों? इसका सीधा जवाब है उनका रिपोर्ट कार्ड जिसमें 80 में से 71 अंक उन्हें प्राप्त हुए हैं। यानी मेरिट लिस्ट की बात करें तो अमित शाह ने पार्टी के अंदर टॉप किया है। और भाजपा का यही टॉपर अब अपने दल का सीईओ बनने जा रहा है।

सीईओ यानी चीफ एक्ज‍िक्यूटिव ऑफीसर। जी हां अमित शाह के लिये यही पोस्ट सटीक बैठती है। असल में अध्यक्ष बनाये जाने के बाद शाह किसी भी पूर्व अध्यक्ष की तरह काम नहीं करेंगे। उनका अपना स्टाइल है और उसी स्टाइल से वो अपने काम करेंगे। उनकी वो स्टाइल कॉर्पोरेट जगत के सीईओ से पूरी तरह मेल खाती है।

शाह के अंदर सीईओ की क्वालिटी

1. बोल्ड डिसीजन: अमित शाह कोई भी निर्णय लेने में समय नहीं लगाते।

2. अनुशासन: संगठन में वो अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं करते।

3. सहयोगियों के साथ कोऑर्डिनेशन: शाह इतने बड़े पद पर रहते हुए भी भाजपा की अंत्योदय इकाईयों तक के कार्यकर्ताओं को जानते हैं और उनके साथ मिलकर काम करते हैं।

3. फिजूल की बातें नहीं: अमित शाह हमेशा टू दि प्वाइंट बात करते हैं। फिजूल की बातें उन्हें कतई पसंद नहीं है।

4. प्रॉफिट एंड लॉस: शाह हमेशा इस चीज का ध्यान रखते हैं, कि जो कुछ भी वो करने जा रहे हैं, उससे भाजपा को हानि होगी या लाभ।

5. नॉलेज ऑफ डोमेन: अमित शाह जब किसी क्षेत्र में काम करने जाते हैं, तब काम शुरू करने से पहले उस क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी ले लेते हैं।

6. डोमेन एक्सपर्ट: हर पार्टी का मकसद होता है चुनाव जीतकर सत्ता में आना और इस डोमेन में (यूपी के प्रभारी के रूप में) अमित शाह को महारथ हासिल हो गई है।

7. पेशेंस यानी धैर्य: अमित शाह के अंदर बहुत धैर्य है। अगर चुनाव के अंतिम समय में दिये गये भाषणों को अलग कर दें, तो अमित शाह ने कहीं भी आवेश में आकर फिजूल के बयान नहीं दिये।

8. एबिलिटी टू पिच: किस जगह पर क्या काम करना है, यह क्षमता अमित शाह के अंदर बखूबी है।

क्या कहते हैं पार्टी के सदस्य

ऐसी ही तमाम क्वालिटीज़ अमित शाह के अंदर हैं, जिनकी वजह से भाजपा के लाखों कार्यकर्ता उन्हें पसंद करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में अमित शाह के प्रोटोकॉल में कई बार शामिल रहे लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष विनोद तिवारी अप्पू की मानें तो चूंकि अमित शाह खाटी स्वयंसेवक हैं, इसलिये कड़ी मेहनत और बिना रुके काम करना उनके डीएनए में आ गया है। अमित शाह युवाओं पर बहुत भरोसा करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने पाया कि अमित शाह ने सबसे ज्यादा फोकस विद्याथी परिषद के कार्यकर्ताओं पर ज्यादा किया, क्योंकि वो जानते थे, कि युवा ही जीत दिलायेंगे।

अमित शाह के बारे में लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार नवीन निगम का कहना है कि किसी भी कंपनी का एक सीईओ तभी सफल होता है, जब उसके ऊपर का मैनजमेंट उस पर आंख मूंद कर विश्वास करे और काम करने की खुली छूट दे। अमित शाह की बात करें तो उनका सबसे बड़ा अस्त्र नरेंद्र मोदी का विश्वास है। यही विश्वास उन्हें बोल्ड डिसीजन लेने में सक्षम बनाता है और बाकी क्वालिटीज़ को उभारता है।

Comments
English summary
Why Amit Shah is the perfect choice for BJP President Post? You will get the answer here because Amit Shah will not just a leader he will be the CEO of BJP.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X