क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश और समाजवादी पार्टी सरकार के 7 शर्मनाक सच

Google Oneindia News

लखनऊ। मयंक दीक्ष‍ित- कहते हैं जब राजा को ही राज्य में र‍ंजिश ना दिखाई दे तो मंत्र‍ियों-संत्र‍ियों को कितना और कहां तक दोष दिया जा सकता है। अगर मुलायम के पुत्र अखिलेश के राज का अब-तक का लेखा-जोखा देखा जाये तो तस्वीर साफ है कि यूपी में जब से अखिलेश की सरकार ने सत्ता संभाली है, तब से पूरे सूबे में दिन-ब-दिन कानून-व्यवस्था की हालत गिरी ही है।

अखिलेश यादव के कुर्सी संभालते ही पहले तो दंगों ने राज्य को दहलाना शुरू किया, वो भी दो-चार नहीं बल्कि राज्य में अब तक इस हद तक घटनाएं हुईं हैं कि उनकी गूंज देश-विदेश तक पहुंची है।

गौर करने वाली बात है कि जब-जब अख‍िलेश यादव से इस सम्बंध में जिम्मेदारी व व्यवस्था को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने आंकड़ों की अंगड़ाई लेकर एक मुस्कराहट दी और सबकुछ दूसरे राज्यों के आंकड़ों से तुलना कर बयां कर दिया। आइए समझें उन्हीं आंकड़ों को जो मुख्यमंत्री के आंकड़ों से मेल नहीं खाए-

सांप्रदायिक हिंसा

सांप्रदायिक हिंसा

साल 2013 में देश भर में 823 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं, जिनमें133 लोगों की मौत हुई और 2269 लोग घायल हुए। यूपी में अकेले साल 2013 में राज्य में 247 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 77 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। महाराष्ट्र में 12 और मध्य प्रदेश में 11 लोगों की मौत हुई। आंकड़े- ( सभी आंकड़े राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो व खबर रपट)

सुरक्ष‍ित-व्यवस्थ‍ित शासन

सुरक्ष‍ित-व्यवस्थ‍ित शासन

मौजूदा अनुमान है कि जिस 2014 में नई सरकार ने सत्ता संभाली व सुरक्ष‍ित-व्यवस्थ‍ित शासन का वादा किया वहां अब तक करीब 65 दंगे हो चुके हैं, जिनमें आध‍िकारिक तौर पर 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

एक राज्य, तीन जिले

एक राज्य, तीन जिले

सहारनपुर में हुई हिंसा में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जबकि 33 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। पिछले साल अगस्त-सितंबर में मुजफ्फरनगर दंगों में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 90 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

360 घायल

360 घायल

2013 में हुए दंगों में सबसे ज्यादा घायल भी यूपी से ही रिकॉर्ड किए गए। इन दंगों में करीब 360 लोग घायल हुए। इससे पहले साल 2012 में 118 सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई थीं, जिनमें 39 लोग मारे गए थे और 500 लोग घायल हुए थे।

राज्यवार आंकड़े

राज्यवार आंकड़े

दंगों के मामले में दूसरा नंबर महाराष्ट्र का आता है। इस राज्य में पिछले साल 88 बार सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। इसके बाद मध्य प्रदेश (84), कर्नाटक (73), गुजरात (68), बिहार (63) और राजस्थान (52) का नंबर आता है।

सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश

सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश

इस साल अप्रैल-जून में सबसे ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश (32) में हुए और इसके बाद महाराष्ट्र (32), राजस्थान (26) और मध्य प्रदेश (17) का नंबर आता है। साल 2014 में अप्रैल-जून में अब तक कुल 149 दंगे हो चुके हैं।

पलायन

पलायन

मुजफ्फरनगर सांप्रदायिक हिंसा में 90 से अधिक लोग घायल हुए थे और 50 हजार से अधिक लोगों को पलायन करना पड़ा था।

English summary
Akhilesh Yadav and Saharanpur Muzaffarnagar riots reality
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X