क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव ठाकरे का शर्मनाक बयान: हिजड़े से की रक्षा मंत्री एके एंटनी की तुलना

Google Oneindia News

Shiv Sena president Uddhav Thackeray
मुंबई। देश को विकास की राह पर लाने का दावा करने वाले नेता जिस तरह की बदजुबानी की सारी हदें पार कर रहे हैं उससे साफ जाहिर है कि लोकसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुका है। अभी सलमान खुर्शीद के नरेन्‍द्र मोदी पर दिये 'नपुंसक' वाले बयान का विवाद थमा भी नहीं था कि शिवसेना ने रक्षा मंत्री एके एंटनी पर बेहद घटिया, शर्मनाक और आपत्तिजनक बयान दे दिया है।

आईएनएस सिंधुरत्‍न पनडुब्‍बी हादसे को लेकर उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र सामना में एके एंटनी पर निशाना साधा है। ठाकरे ने सामना के संदापकीय में लिखा है कि हिंदुस्तान के रक्षा विभाग को दीमक लग गया है।

समुद्र में पनडुब्बियां आग में खाक हो रही हैं या फिर डूब रही हैं। वायुसेना विभाग के लड़ाकू मिग विमान धाराशायी हो रहे हैं। सीमा पर सैनिकों के सिर काटकर पाकिस्तान में ले जाया जा रहा है। इसके बावजूद देश के रक्षा मंत्री और उनके लोग हिजड़े के समान बैठे हैं।

Did You Know: पत्नी के नाम पर ज्यादा इंवेस्ट करते हैं एके एंटनी

सामना में लिखा गया है कि पिछले कुछ माह से नौ सेना को हादसों का ग्रहण लगा है। जिसके कारण इस विभाग को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। हिंदुस्तानी फौज की इस तरह हुई दुर्दशा को देखकर पड़ोसी दुश्मन राष्ट्र अट्हास कर हंस रहा है क्योंकि किसी भी तरह का युद्ध होने के बावजूद हिंदुस्तानी सेना नष्ट हो रही है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले सिंधुरत्न पनडुब्‍बी में एक गैस का रिसाव हुआ था जिसमें 7 नौ सेना के अधिकारी बेहोश हो गये थे और दो अधिकारियों की मौत हो गई थी। इस हादसे की नैतिक जिम्‍मेदारी लेते हुए नौसेना प्रमुख डीके जोशी ने फौरन इस्तीफा दे दिया था। निष्क्रिय रक्षा मंत्री ने इसे स्वीकार भी कर लिया है। मालूम हो कि एडमिरल जोशी के कार्यकाल में नौसेना में सबसे अधिक हादसे हुए।

एंटनी पर हमला जारी रखते हुए उद्धव ठाकरे ने लिखा है, 'हिंदुस्तानी रक्षा विभाग ने बंदूक तथा तोप-गोलों का उत्पादन बंद करके लगता है कि अब फेविकॉल का उत्पादन शुरू कर दिया है। क्योंकि इतना कुछ होने के बाद भी रक्षा मंत्री कुर्सी से मजबूती से चिपके हुए हैं। आखिर यह किसका कमाल है!

Did You Know:

रक्षामंत्री एके एंटनी अपनी पत्नी के नाम पर ज्यादा इंवेस्ट करते हैं। चुनाव आयोग में दिये गये हलफनामे के अनुसार एके एंटनी एके एंटनी के पास Rs 7,30,961 की चल संपत्त‍ि (बैंक डिपॉजिट, एफडी, आदि) है, जिसमें 6,16,475 रुपए पत्नी के नाम, 73,680 रुपए की बच्चों के और खुद के नाम मात्र 40 हजार रुपए के डिपॉजिट हैं।

Comments
English summary
Shiv Sena president Uddhav Thackeray on Thursday said that Defence Minister AK Antony was equally responsible for the recent accident at the submarine INS Sindhuratna.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X