क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो केजरीवाल भी मानते हैं कि आम आदमी सोया हुआ शेर है..उंगली मत कर...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नेस्ते नाबूत और बीजेपी की बोलती बंद करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने टीवी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में कहा है कि राजनैतिक पार्टियां हमें चैलेंज करना बंद कर दें वरना उनके लिए ठीक नहीं होगा। कांग्रेस और भाजपा को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से दोहराया कि राजनेताओं ने सत्ता को अपनी धरोहर मान लिया है।

देश की राजनीति को चौपट करने वाले कांग्रेस और भाजपा, दोनों ने केवल आम आदमी का खून चूसा है। हम अगर सरकार बनाते हैं तो हम दावा करते हैं कि दिल्ली को हम स्वस्थ और अच्छी सरकार देंगे। हम कभी भी चांद लाने की बात नहीं करते हैं क्योंकि आम जनता को चांद नहीं दो वक्त का खाना और सिर पर छत चाहिए। देश की लड़कियों और महिलाओं को सुरक्षा चाहिए।

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी की ओर से हो रहे प्रहारों पर कहा कि इनकी तो आदत हैं हमें उल्टा-सीधा बोलने की। पहले इन्होंने कहा कि हम लोग पार्टी नहीं बना सकते हैं, हमने पार्टी बना ली, फिर इन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हम पैसे नहीं जुटा पायेंगे, हमने वो भी जुटा लिया, फिर इन्होंने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, हमने चुनाव भी लड़ लिया औऱ एक-दो नहीं बल्कि 28 सीट लेकर आये। इसलिए अब हमें यह लोग चैलेंज करना बंद कर दें क्योकिं अदर हम सरकार बनाते हैं तो हम इनसे अच्छी सरकार बनायेंगे और अच्छे से चला कर भी दिखायेंगे।

देश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे देश के भ्रष्टनेता, अपनी जेबें भरने के चक्कर में देश की आम जनता को ही भूल गये हैं जिसकी वजह से देश में भ्रष्टाचार, महंगाई का बोल-बाला है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि देश की आम जनता इन भ्रष्ट नेताओं की अक्ल ठिकाने लगाये है और दिल्ली चुनाव परिणाम की यह तस्वीर उसी ओर उठाया पहला कदम है। केजरीवाल की बातों से बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'जय हो' का डॉयलॉग याद आता है कि आम आदमी सोया हुआ शेर है..उंगली मत कर...जाग गया तो ...चीर-फाड़ देगा।

रीयल लाइफ में आम आदमी के हीरो बनें अरविंद केजरीवाल का अगला कदम क्या होगा? वह दिल्ली में सरकार बनायेंगे या नहीं इस बारे में तस्वीर सोमवार को साफ हो जायेगी क्योंकि केजरीवाल को राज्यपाल की ओर से सोमवार तक वक्त दिया गया है, सरकार बनाने के फैसले पर जवाब देने के लिए।

Comments
English summary
AAP ready to form government, run it better than others said Arvind Kejriwal. Aam Aadmi Party leader Arvind Kejriwal said auditing of power companies and legislating the Jan Lokpal bill would be top priorities for the new city government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X