क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लव गुरु बनें केजरीवाल, प्रेमी ने लगाई न्याय की गुहार

Google Oneindia News

arvind kejriwal
नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल दिनों अलग तरह की कसमकश में पड़े गए हैं। राजनीति के दांव-पेंच खेलने वाले केजरीवाल युवाओं के बीच लव गुरु बनते जा रहे हैं। युवा उन्हें अपनी प्रेम की समस्याएं बताकर न्याय की गुहार लगा रहे है। कोई न्याय मांग रहा है तो कोई महिला उन्हें 80 पन्नों का प्रेम पत्र लिखकर मिलने की गुजारिश करती है।

जी हां केजरीवाल के सामने प्रेमी युवक ने अपनी गुहार लगाई है। उत्तर-प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले एक शख्स ने आम आदमी पार्टी के कौशांबी कार्यालय में एक पत्र लिखा है। जिसमें उस ने केजरीवाल से न्याय की अपील कर अपनी समस्या बताई है। केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में युवक ने लिखा है कि वो एक नौकरीपेशा आम आदमी है। ऑफिस में ही उसे एक महिला सहकर्मी से प्यार हो गया। महिला ने भी खुद को उसे सौंप दिया था। जब बात शादी की आई तो पता चला कि महिला शादीशुदा है और एक बच्चों की मां है।

अपनी समस्या के बारे में लिखने के बाद युवक न्याय के लिए केजरीवाल से गुहार लगा रहा है। वह चाहता है कि केजरीवाल उसका न्याय करना अन्यथा उसे इच्छामृत्यु के लिए राष्ट्रपति की अनुमति दिलाए। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के मुख्यालय में रोज दस से पंद्रह ऐसे पत्र आ रहे हैं, जिनमें से पचास फीसदी पत्र निजी शिकायतों के हैं।

लोग अपनी निजी समस्याओं का निपटारा केजरीवाल से चाहते है। बुलंदशहर के इस युवक की तरह पंजाब की एक महिला ने भी 80 पन्नों का एक खत केजरीवाल के नाम लिखा और उनसे न्याय की गुहार लगाई। महिला ने केजरीवाल से मिलने की गुजारिश की। पंजाब से आए एक पत्र में महिला ने अपने बेरोजगार पति की आदतों से तंग आने की शिकायत की है। गौरतलब है कि, आप ने भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए एक लेटर सेल बनाया था। इ सी सेल ये इस तरह की जानकारी हासिल हुई है जिसमें लोग अपनी निजी समस्याएं केजरीवाल को बता रहे हैं।

Comments
English summary
A young Man from Bulandshar write a letter to Aam Admi Chief Advind Kejriwal about his Lover's Cheat and appeal for Justice.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X