क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इराक से सुरक्षित वापस आएंगे 600 भारतीय !

Google Oneindia News

iraq
नई दिल्ली। इराक में हो रहे आतंकी हमलों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत अब दृढ़ दिख रहा है। इस मामले में भारतीय अधिकारियों ने सक्रिय रवैया अपनाते हुए इराक में फंसे भारतीय कामगारों को निकालना शुरू कर दिया है। और इसी क्रम में आज 94 भारतीय इराक से रवाना हो गए। भारतीय अधिकारियों के इस कदम के चलते इस हफ्ते करीब 600 नागरिक सुरक्षित स्वदेश वापस आ पाएंगें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सयैद अकबरूद्दीन ने बताया कि नागरिकों को यात्रा दस्तावेज के साथ साथ हवाई टिकट भी मुहैया कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इराक में भारतीय अधिकारियों ने अपने स्तर पर देशवासियों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार बगदाद, नजफ, बसरा, नासीरिया और करबला से इस हफ्ते 600 से अधिक भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है।

भारत सरकार नौसेना, एयर फोर्स और एयर इंडिया के साथ मिलकर इराक से भारतवासियों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन की शुरूआत कर चुका है।

2006 में हुए बेयरूत युद्ध के बाद भी भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन 'सूकून' के अंर्तगत पश्चिम एशिया में फंसे भारतीयों को निकालने का काम किया था। जिसका तर्जुबा उन्हें इस वक्त जरूर काम आएगा। वहीं, वायुसेना भी इस मिशन के लिए पूरी तरह से तैनात दिख रही है। इंडियन एयरफोर्स का सी-17 ग्लोबमास्टर-3 परिवहन विमान और सी-130 सुपर हरक्यूल्स स्पेशल ऑपरेशन विमान जरूरत पड़ने पर कभी भी भेजी जा सकती है।

भारत सरकार साथ ही राष्ट्रीय विमान कंपनी एयर इंडिया के द्वारा हवाई निकासी की संभावनाएं भी तलाश रही हैं। एयर इंडिया ने इससे पहले भी लीबिया और मिस्र में आए संकट के दौरान इस तरह के मिशन में भागीदारी दी थी।

Comments
English summary
India is preparing the ground for the evacuation of its nationals from Iraq, with the Navy, Air Force and Air India on standby to execute the operation.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X