क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नरेंद्र मोदी को कोसते वक्त मुलायम ने की 5 बड़ी गलतियां

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Mulayam, Narendra Modi
गोरखपुर/वाराणसी। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने समाजवादी पार्टी के मुख‍िया व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को तब मुंह की खानी पड़ी, जब मोदी ने उन्हीं के बोल उन्हीं के सिर पर लाकर पटक दिये। वाराणसी में मुलायम ने कहा, "मोदी की क्या हैसियत जो भारत को गुजरात बनायेगा, उसके आने से तो देश में कत्लेआम बढ़ेगा।" मुलायम की यह कठोर बात मोदी को तीर की तरह चुभी। लेकिन उन्होंने ईठ का जवाब पत्थर से दिया। मोदी ने कहा मुलायम की हैसियत नहीं कि उत्तर प्रदेश को गुजरात जैसा बना सकें।

इस राजनीतिक रस्सा-कसी में सपा के मुख‍िया मुलायम सिंह यादव ने पांच बड़ी गलतियां कीं जो इस प्रकार हैं-

1. गुजरात दंगों को उठाया

मुलायम ने वाराणसी में गुजरात दंगों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी के आने से देश में कत्ले आम होगा, महिलाओं की इज्जत लुटेंगी। इस दौरान मोदी भूल गये कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित एसआईटी ने खुद मोदी को क्लीन चिट दे दी है। ऐसे में बार-बार मोदी पर गुजरात दंगों को लेकर कीचड़ उछालने से आपके खुद के ही कपड़े खराब होंगे।

2. अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल

आज मुलायम सिंह यादव और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास में अब कोई अंतर नहीं रह गया। जिस तरह केजरीवाल आवेश में आकर तमाम नेताओं को खरी खोटी सुनाते वक्त अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं, उसी प्रकार आज मुलायम की भी टोन बदल गई और उनकी भाषा से शालीनता मानों छूमंतर हो गई।

3. उत्तर प्रदेश का बेरोजगारी भत्ता और कन्या विद्या धन

मुलायम ने कहा कि क्या मोदी ने कन्या विद्या धन दिया है, क्या मोदी ने बेरोजगारी भत्ता दिया है। यह बात कहते वक्त मुलायम भूल गये कि रोजगार के मामले में गुजरात पिछले 100 साल में निरंतर आगे बढ़ रहा है। और कन्याओं की श‍िक्षा के लिये राज्य में विशेष योजनाएं चल रही हैं।

4. सुरक्षा की गारंटी

मुलायम ने कहा कि जब मैं गुजरात जा रहा था तो इसी मोदी ने मुझे फोन करके कहा कि आप आ तो रहे हैं, लेकिन सुरक्षा की गारंटी मैं नहीं ले सकता। मुलायम ने यह नहीं सोचा जिस गुजरात में 2002 में खून की होली चल रही थी, उस गुजरात का सीएम कैसे किसी नेता की सुरक्षा की गरंटी ले, वो भी उस नेता की जो वहां राजनीतिक रोटियां सेकने जा रहा हो।

5. केंद्र को फिर कोसा

मुलायम ने आज मंच से एक बार फिर केंद्र सरकार कोसा और कहा कि यूपीए सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। पिछले 10 साल में सिर्फ घोटाले किये हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि पिछले पांच साल से जो आप केंद्र को बाहर से समर्थन दे रहे हैं, वो क्या है। सच पूछिए तो आप यूपीए सरकार को समर्थन देकर घोटाले करने की इजाजत दे रहे हैं।

Comments
English summary
BJP PM candidate Narendra Modi addressed a rally in Gorakhpur city of Uttar Pradesh where he said Mulayam Singh can't develop UP like Gujarat. This was actually reply to Mulayam. Here are five big mistakes done by Mulayam today.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X