क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मंजिल नहीं मौत की ओर ले जाती है ये 20 सड़कें

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। सड़क पर चलना हम सभी के लिए रोजमर्रा की आम बात है। हम सड़कों के जरिए अपनी मंजिल तक पहुंचते है, लेकिन जिस सड़कों के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं वो सड़के आपको मंजिल नहीं बल्कि मौत की ओर ले जाती है। जी हां ये दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें है। तस्वीरों के जरिए आप हमारे से चलिए दुनिया के सबसे खतरनाक सड़कों के सफर पर। काफी खतरनाक और अजीब हो तो आपका सफर डरावना साबित हो सकता है। कुछ ऐसी ही अजीब और मन में डर पैदा करने वाली रोड्स पर हम आपको ले चलते हैं। देखें तस्‍वीरें

दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें

दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें

बोलीविया की नार्थ यंग्स रोड को डेथ रोड के नाम से भी जाना जाता है। सन् 1995 में इंटर-अमेरिकन डेवलपमेंट बैंक ने इस रोड को दुनिया की सबसे खतरनाक सड़क घोषित किया था।

चीन की डरावनी सड़क

चीन की डरावनी सड़क

चीन की ये सड़क थायहांग माउंटेन से होकर गुजरती है। ये सड़क 1200 मी. लम्बी है। इसे गांव वालों ने 5 साल में बनाया। इस रोड टनल की ऊंचाई 5 मी. और चौड़ाई 4 मी. है।

खतरनाक सड़कें

खतरनाक सड़कें

एरिका से आइकिक जाने वाली रोड दुनिया के खतरनाक रोड में से एक है। तेज़ रफ़्तार से गाड़ियां चलने की वजह से इस रोड पर जबरदस्‍त एक्सीडेंट देखने को मिलते हैं।

मौत की सड़कें

मौत की सड़कें

रसियन फेडरेल हाईवे साल के 10 महीने तक भारी बर्फबारी के कारण बहुत ही डेंजरस होती है। साइबेरिया से याकूक्स तक के लिए सिर्फ यही एक रोड है, इसलिए ट्रैफिक का भी इस पर भारी दबाव रहता है।

खूबसूरती में छिपी मौत

खूबसूरती में छिपी मौत

बर्फ में डूबी सिचुआन तिब्‍बत हाईवे देखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही खतरनाक है। इस रोड़ पर लैंडस्लाइड और बर्फ की चट्टानों के सरकने से बहुत ज्यादा एक्सीडेंट होते है।

सड़क पर मौत

सड़क पर मौत

जेम्स डेल्टन हाईवे अलास्का खतरनाक हाईवे में से एक हैय़ इस रोड पर बर्फ के कारण बहुत ज्यादा फिसलन की वजह से सामान्य कार से सफर करने की आमतौर पर मनाही रहती है, इसलिए खास तरह के ट्रकों का इस्‍तेमाल यहां किया जाता है।

संभल कर चलना इस सड़क पर

संभल कर चलना इस सड़क पर

Patiopoulo-Perdikaki रोड ग्रीस में है। रात में यह रोड एक्सीडेंट के लिहाज से काफी खतरनाक है।

सड़क पर मौत

सड़क पर मौत

Trollstigen रोड नार्वे में है। इस रोड के टॉप पर पार्किंग प्लेस भी है लेकिन यहां आप अपनी कार को 10 मिनट से ज्‍यादा समय तक पार्क नहीं कर सकते।

सड़क पर मौत

सड़क पर मौत

Stelvio Pass Road इटली में है। यह रोड बहुत खतरनाक तो नहीं लेकिन बहुत खूबसूरत और मन में डर पैदा करने वाली है।

रुस की खतरनाक सड़क

रुस की खतरनाक सड़क

ये दुनिया की सबसे लंबी सड़कों में शामिल है, लेकिन ये खतरनाक सड़कों के तौर पर जाना जाता है।

मैक्सिको का खतरनाक हाईवे

मैक्सिको का खतरनाक हाईवे

मैक्सिको का ये रोड काफी खतरनाक है। इस सड़क पर चट्टानी पत्थर काफी है, जो इसे और ज्यादा खतरनाक बनाते हैं।

मौत का हाईवे

मौत का हाईवे

इटली का ये रोड खतरनाक सड़कों में शामिल है। 2.7 किलोमीटर लंबी ये सड़क अपने खतरनाक मोड़ के लिए जाना जाता है।

खतरनाक सड़कें

खतरनाक सड़कें

पैन अमेरिकी राजमार्ग 40 किमी लंबी है। जो इक्वाडोर में Cotopaxi ज्वालामुखी राष्ट्रीय उद्यान के साथ जोड़ता है। इस सड़के के गहरे गड्ढ़े और खतरनाक मोड़ इसे मौत की सड़क बनाते हैं।

खतरनाक सड़कें

खतरनाक सड़कें

कई खतरनाक सड़कों को हमने देखा। पैन अमेरिकी सड़क काफी खतरनाक है। इसकी कुल लंबाई 30,000 मील है, यह दुनिया में "सबसे लंबे समय तक मोटर योग्य" सड़क के नाम से जाना जाता है।

खतरनाक सड़क

खतरनाक सड़क

ये सड़क ब्रिटेन में ऐबरिस्टविद को ऑक्सफोर्ड से जोड़ती है। ये सड़क रोड एक्सीडेंट के लिए मशहूर है।

खतरनाक सड़क

खतरनाक सड़क

यहां तेज रफ्तार दुर्घटना की सबसे बड़ी वजह है। चिली की ये सड़क खतरनाक सड़कों में से एक है।

खतरनाक सड़क

खतरनाक सड़क

A726 राजमार्ग वास्तव टक्करों में सबसे आगे है। इसे खतरनाक सड़कों में से एक है।

मौत का हाईवे

मौत का हाईवे

अमेरिका के इस हाईवे को हाईवे टू हेल कहा जाता है। माना जाता है कि इस सड़क पर मौत बसती है।

मौत का हाईवे

मौत का हाईवे

आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में सबसे खराब राजमार्ग के रूप में मान्यता प्राप्त है। बार्टन पर लोगों की सुरक्षा नगण्य के बराबर है।

मौत का हाईवे

मौत का हाईवे

कुछ सड़कें प्राकृतिक कारणों के लिए खतरनाक होती हैं, लेकिन इस सड़क पर ड्राइवरों के साथ घटनाएं होती है। यहां डाकुओं का आंतक है। यहां सड़कों पर डाकुओं के लगातार हमले होते है।

Comments
English summary
The 20 most dangerous roads in the world will likely convince you that walking isn’t really that bad after all.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X