क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेवी की पनडुब्‍बी सिंधुरत्‍न हादसे में लापता दो अधिकारियों की मौत

Google Oneindia News

2 missing INS Sindhuratna officers dead
नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। आईएनएस सिंधुरत्‍न पनडुब्‍बी हादसे में जो दो अधिकारी लापता बताए जा रहे थे उनकी मौत हो गई है। नौ सेना ने दोनों अधिकारियों के मौत की पुष्टि कर दी है। इन दो अधिकारियों के नाम हैं लेफ्टिनेंट कमांडर कपिश मुवाल और लेफ्टिनेंट मनोरंजन कुमार. नौसेना ने दोनों के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। मालूम हो कि रूस में निर्मित आईएनएस सिंधुरत्न गुरूवार को मुंबई के तट पर पहुंची।

गुरूवार सुबह उस सील्ड कंपार्टमेंट को खोलने की कोशिश की गई जहां लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन कुमार और लेफ्टिनेंट कमांडर कपीश मुवल फंसे हुए थे। एक अधिकारी ने बताया पनडुब्बी सुरक्षित है। बुधवार को जब आईएनएस सिंधुरत्न समंदर में ट्रायल पर थी तब उसके कंपार्टमेंट से धुंआ निकला था। इस धुंए से 7 सैनिक बेहोश हो गये थे जिन्‍हें एयरलिफ्ट कर के मुंबई के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।


Did You Know: पिछले 14 सालों में दुनिया भर में पंडुब्ब‍ियां के अबतक 28 हादसे हुए

अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त पनडुब्बी पर 94 नौ सैनिक सवार थे। वेस्टर्न कमांड की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रूटीन ट्रेनिंग और निरीक्षण के लिए पनडुब्बी समंदर में थी। 2013 में पनडुब्बी की मुंबई में मरम्मत हुई थी।

आपको बताते चलें कि हादसे के थोड़ी देर बाद ही नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी ने इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सरकार ने तुरंत प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था। जोशी के इस्‍तीफे के बाद से रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा है कि उन्‍हें एडमिरल जोशी का इस्‍तीफा स्‍वीकार करने में खासा दुख हुआ है।

Did You Know: पिछले 14 सालों में यानी वर्ष 2000 के बाद से दुनिया भर में अब तक पंडुब्ब‍ियां के 28 बड़े हादसे हुए हैं। जिनमें 10 अमेरिकी, 6 रूसी, 5 ब्रितानी, 2 कनाडा की, 2 भारत, 3 चीन, फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया में हुए।

Comments
English summary
Two officers, who went missing on Wednesday on the accident-hit INS Sindhuratna submarine, are confirmed dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X