क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार के 100 दिन: नरेन्‍द्र मोदी का जलवा और कद दोनो कायम

By एमआर नारायण स्वामी
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की नई सरकार तीन सितंबर को अपना सौ दिन पूरा करेगी। इन सौ दिनों के कामकाज का हासिल यही है कि शासन की नई शैली और विदेश नीति से संबंधित कई फैसलों से इसपर पकड़ और विशेषज्ञता प्रदर्शित कर सभी को हैरत में डालते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी लोकप्रियता के शिखर पर बने हुए हैं। कई लोगों का मानना है कि मोदी के भीतर विदेश नीति की विशेषज्ञता अंतर्निहित है। धुर आलोचकों से इतर मोदी के बारे में यह आम नजरिया है कि हाल के दशकों में देश जिस कमी का सामना करता है उसके विपरीत वे एक मजबूत, दृढ़ और अत्यंत सक्रिय प्रधानमंत्री साबित हो रहे हैं।

उनके बारे में उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निश्चित रूप से ऐसा ही मानती है। 17 सितंबर को मोदी 64 वर्ष के हो जाएंगे। भाजपा प्रवक्ता और मोदी के साथ बराबर बातचीत करते रहने वाले जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि मोदी ने ठोस फैसले लिए हैं और जो निर्देश दिए हैं उसका असर आने वाले महीनों और वर्षो में नजर आएगा। कांग्रेस के एक दशक के शासन से तुलना करते हुए राव ने बातचीत में कहा कि पिछले तीन महीनों के दौरान सरकार ने जिस तरह से काम किया है उससे बड़ा बदलाव नजर आता है। मोदी ने नौकरशाही को सबल बनाया है और राजनीतिक नेतृत्व को स्पष्ट निर्देश दिया है।

narendra modi

गुजरात पर 13 वर्षो तक शासन करने के बाद मोदी ने मई महीने में इतिहास रचते हुए देश की कमान संभाली। लोकसभा चुनाव में उनकी करिश्माई छवि के कारण भाजपा तीन दशकों में पूर्ण बहुमत पाने वाली पहली पार्टी बनी और कांग्रेस को अब तक की सबसे शर्मनाक पराजय का सामना करना पड़ा। बहुमत पाने के बावजूद मोदी ने 26 मई को शपथ लेने के बाद गठबंधन सरकार का गठन किया। उनके कई फैसले सहज ही नजर आते हैं। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के अध्यक्ष अजय श्रीराम ने कहा कि नई सरकार के विकास और सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के कारण निवेशकों का भरोसा बहाल हो गया है। मंत्रियों और अधिकारियों के साथ हमारी बातचीत में हमने उद्योगों के नजरिए पर विचार करने और लीक से हटकर समाधान करने की गहरी इच्छा पाई।

Comments
English summary
As the Narendra Modi government completes 100 days in power, one wonders whether the last hundred days have been a one-man show and whether it will continue to be so for the next four years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X