क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन कार्टून चरित्रों के साथ हमेशा हमारे बीच रहेंगे 'प्राण' !

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के कार्टून सम्राट 'प्राण' अब भले ही हमारे बीच न रहे हों, लेकिन अपने बनाए कार्टून चरित्रों के जरिए वो हमेशा हम सब के साथ रहेंगे।

प्राण ने कई बेहतरीन और लोकप्रिय कार्टूनों को हमारे बचपन का हिस्सा बनाया। जिनमें से चाचा चौधरी सबसे पॉपुलर रहे। 90 के दशक के ज्यादातर बच्चों का समय कॉमिक्स की रंगीन दुनिया में ही बीतता था।

चाचा चौधरी, पिंकी, बिल्लू, रमन, श्रीमति जी आदि ने हमारे बचपन को मनोरंजक बनाए रखने में बहुच महत्वपूर्ण निभाया है। तभी तो सिर्फ ये चरित्र ही नहीं, बल्कि इन चरित्रों से जुड़े डायलॉग भी बच्चों के दिमाग में रच-बस गई है। "चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है" हो या "साबू ज्यूपिटर ग्रह का वासी है", ये सारे डायलॉग्स सभी बच्चों के काफी प्रिय रहे हैं।

बहरहाल देखते हैं, प्राण के बनाए किरदारों और उनके मजेदार डायलॉग्स को, जिनकी वजह से वह हमेशा हम सबके बीच हमें हंसाते रहेंगे।

चाचा चौधरी

चाचा चौधरी

चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। यह डायलॉग आज भी बच्चे बच्चे के जुबान पर है।

साबू ज्यूपिटर ग्रह का वासी है

साबू ज्यूपिटर ग्रह का वासी है

'जब साबू को गुस्सा आता तो दूर कहीं ज्वालामुखी फटता है।' साबू और राका की रिलीज बच्चों को काफी पसंद है।

नटखट पिंकी

नटखट पिंकी

पिंकी का चरित्र हमेशा एक फुर्तीली और हंसाने वाली लड़की का रहा है। जिससे अक्सर हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाया करता है।वहीं, पिंकी के दोस्त भी काफी चर्चित हैं।

बिल्लू

बिल्लू

बिल्लू प्राण द्वारा बनाया गया एक बेहद चर्चित चरित्र है। जो न चाहते हुए गलतियां कर जाता है। वहीं, इस कॉमिक्स में बिल्लू के साथ गब्दू और जोजी भी बेहद दिलचस्प हैं।

रमन

रमन

रमन और उसके दोस्त हमेशा लोगों को हंसाते रहे हैं। रमन कॉमिक "यूनाइटेड वी स्टैंड" को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रिलीज किया था।

बुद्धिमान श्रीमति जी

बुद्धिमान श्रीमति जी

वहीं, बुद्धिमान श्रीमति जी के तो सब कायल हैं। सबकी समस्या को कैसे खत्म करना है, या कभी कभी कैसे मुश्किल खड़ी करनी है, ये श्रीमति जी को खूब आता है।

कुटकुट गिलहरी

कुटकुट गिलहरी

कुटकुट गिलहरी पिंकी की गिलहरी है, जो हमेशा पिंकी कॉमिक की बड़ी अहम किरदार होती है। कई बार इसने पिंकी को मुसीबत में भी डाला है।

चाचा चौधरी का रॉकेट

चाचा चौधरी का रॉकेट

अगर आपको याद हो, चाचा चौधरी का रॉकेट कुत्ता उनकी हर कॉमिक में होता है। और तो और कई बार रॉकेट ने गुत्थी सुलझाने में चाचा चौधरी और साबू की मदद भी है।

Comments
English summary
Better known as Pran, was an Indian cartoonist best known as the creator of Chacha Chaudhary,and other cartoon characters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X