क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वर्ल्‍ड वॉर के बंकर से अमेरिका को चुनौती देती विकिलीक्‍स

Google Oneindia News

लंदन। सोमवार से एक बार फिर जूलियन असांजे और विकिलीक्‍स का जिक्र सबकी जुबां पर आ गया। इक्‍वाडोर के लंदन स्थित दूतावास में रहने वाले असांजे ने जब वर्ष 2010 में पहले जुलाई और फिर अक्‍टूबर में अमेरिकी सेना से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए तो वह एकदम से खबरों में आ गए।

Julian Assange-wikileaks

असांजे के साथ ही विकिलीक्‍स सिर्फ एक दिन में दुनिया में सर्वाधिक चर्चा का विषय बन गई। विकिलीक्‍स जिसके नाम से ही अब दुनिया भर के कूटनीतिज्ञों और ताकतवर देशों को चिंता होने लगती है, जानते हैं उसका आफिस कैसा है?

जमीन से 100 फीट नीचे और दूसरे विश्‍व युद्ध के बंकर से जिस विकिलीक्‍स ने अमेरिका से जुड़े राज दुनिया के सामने खोल कर रख दिए जानिए उसके खास ऑफिस से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जिनसे शायद आप अभी तक अनजान थे।

  • विकिलीक्‍स का ऑफिस स्‍टॉकहोम के एक डाउनटॉउन स्थित पार्क के नीचे करीब 30 मीटर यानी 100 फीट पर स्थित है। पार्क के पास से गुजरने वाले लोगों को इसका एंट्रेंस आसानी से दिखता है। विकिलीक्‍स का यह ऑफिस सेकेंड वर्ल्‍ड वॉर के एक बंकर में बना हुआ है।
  • जिस समय विकिलीक्‍स ने अमेरिकी विदेश विभाग से जुड़े खुफिया केबल को जारी किया था उस समय विकिलीक्‍स का साथ दिया स्‍वीडन की इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी बाहनहॉफ ने। बाहनहॉफ का आफिस भी अब इसी बंकर में है और यहां डाटा स्‍टोरेज फैसिलिटी उच्‍च स्‍तर की है
  • विकिलीक्‍स ने 60 के दशक में आई जेम्‍स बांड की किसी फिल्‍म से अपने ऑफिस के डिजाइन की प्रेरणा ली थी।
  • इस ऑफिस में दो पुरानी जर्मन सबमरीन के इंजन लगाए गए हैं और यह इंजन इमरजेंसी बैकअप जनरेटर्स की तरह काम करते हैं।
  • मेन सर्वर रूम के ऊपर एक ग्‍लास कॉरीडोर और एक गोलाकार पारदर्शी मीटिंग रूम बना हुआ है।
  • कंपनी की ओर से ऑफिस के इंटीरियर को सुकून देने के मकसद से पौधों और आर्टिफिशियल झरनों से सजाया गया है। साथ ही एक फिश टैंक भी यहां पर मौजूद है।

क्‍यों विकिलीक्‍स ने चुना स्‍वीडन

विकिलीक्‍स ने कई अलग-अलग देशों में कई डोमेन अपने नाम पर दर्ज करा रखे हैं। लेकिन सिर्फ उसने स्‍वीडन को ही अपने हेडक्‍वार्टर के लिए इसलिए चुना क्‍योंकि स्‍वीडन की अथॉरिटीज किसी भी तरह की खबर से जुड़े सोर्स के बारे में कोई भी जानकारी स कानूनी तौर पर हासिल नहीं कर सकती हैं। ऐसे में विकिलीक्‍स के लिए सभी तरह के कंट्रोवर्शियल डॉक्‍यूमेंट्स को सुरक्षित रखने के लिए स्‍वीडन से बेहतर जगह कोई और नहीं हो सकती है।

Comments
English summary
WikiLeaks office is not less than a James Bond film. The company's office is in Sweden where all the documents are being kept under a high lever security.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X