क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरों में देखिए लोकसभा चुनावों का सबसे बड़ा दौर

|
Google Oneindia News

लोकसभा चुनावों का सबसे बड़ा और सबसे अहम पांचवां चरण गुरुवार को संपन्‍न हो गया। यह चरण सबसे बड़ा और अहम इसलिए था क्‍योंकि इस चरण में 121 सीटों पर 1769 उम्‍मीदवारों मैदान में हैं जिनमें से कई बड़े नाम भी शुमार हैं। यह चरण अहम इसलिए भी है क्‍योंकि केंद्र में बनने वाली 16वीं लोकसभा की तस्‍वीर कैसी होगी वह काफी हद तक इस चरण पर निर्भर करेगा।

ऐसे में इस पांचवें दौर में होने वाले मतदान पर हर किसी की नजर लगी हुई है। गुरुवार सुबह से ही उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, बिहार, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, ओड़िशा, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, जम्‍मू और मणिपुर में वोटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका था। कई जगहों पर सुबह से ही वोटर्स की

लाइनें लगी थीं तो कहीं शाम ढलते-ढलते वोटर्स मतदान केंद्रो पर पहुंचते नजर आए। हालांकि कहीं-कहीं पर धीमी और कम वोटिंग ने हैरानी और परेशानी का माहौल भी पैदा किया। तस्‍वीरों के जरिए आप भी डालिए इस अहम और निर्णायक हो सकने वाले पांचवें चरण पर एक नजर।

109 वर्ष की वोटर

109 वर्ष की वोटर

अब इसे लोकतंत्र की खूबसूरती कहें या फिर कुछ और लेकिन बेहतर नेतृत्‍व की उम्‍मीद में उत्‍तर प्रदेश के पीलीभीत में इस 109 वर्ष की वोटर ने भी अपना वोट डाला।

वोटिंग में पर्दा भी नहीं आया आड़े

वोटिंग में पर्दा भी नहीं आया आड़े

अजमेर में घरों की चहारदिवारी में रहने वाली महिलाओं ने भी वोटिंग में जमकर हिस्‍सा लिया। इन महिलाओं ने शायद अपने बेहतर कल के लिए आज वोट देने की अहमियत को समझा।

यहां भी 'चुनाव' जरूरी

यहां भी 'चुनाव' जरूरी

बेवाड़ में जब यह नया नवेला दूल्‍हा पोलिंग बूथ पर पहुंचा तो सभी की नजरें इस पर ही टिक गई थीं। शायद जीवनसाथी के लिए चुनाव की ही तरह इसने देश के 'साथी' के चुनाव की बात को बाकी लोगों से बखूबी समझा।

आईटी सिटी में कम वोटिंग

आईटी सिटी में कम वोटिंग

कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में यूं तो सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें देखी गई लेकिन आईटी सिटी में होने वाली कम वोटिंग ने निराश भी किया। हालांकि कुछ लोग थे जिन्‍होंने बाकी काम को छोड़कर वोट देना ज्‍यादा जरूरी समझा।

मीसा भारती पहुंची

मीसा भारती पहुंची

पाटिलीपुत्र पटना से राष्‍ट्रीय जनता दल की उम्‍मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने वोट डाला। हालांकि मीसा पर यहां के पोलिंग अधिकारी को धमकाने का आरोप भी लगा।

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी रहे आगे

मुख्‍तार अब्‍बास नकवी रहे आगे

उत्‍तर प्रदेश के रामपुर में बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी सुबह-सुबह ही अपना वोट डालने पहुंच गए।

पूरे परिवार ने डाला वोट

पूरे परिवार ने डाला वोट

दक्षिण बेंगलूर से कांग्रेस के उम्‍मीदवार और टेकी नंदन नीलेकणी अपनी मां, पत्‍नी रोहिणी और बेटी के साथ लोकसभा के पांचवे और महत्‍वपूर्ण चरण के लिए वोट डालने पहुंचे।

अनंत कुमार भी रहे आगे

अनंत कुमार भी रहे आगे

दक्षिण बैंगलोर से ही बीजेपी के उम्‍मीदवार और पांच बार से सांसद अनंत कुमार भी अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।

यहां भी सेल्‍फी

यहां भी सेल्‍फी

बैंगलोर में अपना वोट डालने के बाद लोगों ने इस अंदाज में सेल्‍फी क्लिक कीं और उन्‍हें सोशल मीडिया और व्‍हाट्स एप पर दोस्‍तों के साथ जमकर शेयर किया।

अब हमें हक है

अब हमें हक है

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही देश के ट्रांसजेंडर समुदाय को एक खुशी मिली लेकिन भोपाल में वोटिंग ने उनकी उस खुशी को और दोगुना कर दिया।

मुख्‍यमंत्री जी पहुंचे पोलिंग बूथ

मुख्‍यमंत्री जी पहुंचे पोलिंग बूथ

ओड़िशा के मुख्‍यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्‍यक्ष नवीन पटनायक ने राजधानी भुवनेश्‍वर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वैसे आपको बता दें कि नवीन कभी एनडीए का ही हिस्‍सा थे। दिलचस्‍प होगा यह देखना कि क्‍या वह इस बार केंद्र में एनडीए को अगर मौका मिला तो उसके साथ जाएंगे या नहीं।

लाइन में किया इंतजार

लाइन में किया इंतजार

कर्नाटक के 'कॉफी स्‍टेट' चिकमंगलूर में वोटर्स ने गुरुवार को अपना वोट डालने के लिए धैर्यपूर्वक लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी आने का इंतजार किया।

कुछ भी हो वोट तो डालना ही है

कुछ भी हो वोट तो डालना ही है

चिकमंगलूर की ही है यह तस्‍वीर जहां सीनियर सिटीजन बैलगाड़ी में सवार होकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्‍होंने अपना वोट डाला।

यहां नहीं पड़े वोट

यहां नहीं पड़े वोट

इंफॉल के लांबन गांव के इस पोलिंग बूथ पर पोलिंग अधिकारी इसी तरह से पूरा दिन बैठे रहे क्‍योंकि यहां पर गांववालों ने वोटिंग का बहिष्‍कार कर दिया था।

 लेकिन यहां नजारा बदला

लेकिन यहां नजारा बदला

इंफॉल के चांगागेई स्थित पोलिंग बूथ पर महिलाओं की लंबी कतारें देखी गई और उन्‍होंने जोर-शोर से अपना वोट डाला।

सड़क नहीं तो वोट नहीं

सड़क नहीं तो वोट नहीं

जहानाबाद के गांववालों ने खराब सड़कों की वजह से वोटिंग का बायकॉट कर दिया।

 'राजकुमारी' सिंधिया का वोट

'राजकुमारी' सिंधिया का वोट

राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने झालावाड़ के तोपखाना स्‍कूल में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री और उम्‍मीदवार साथ-साथ

पूर्व मुख्‍यमंत्री और उम्‍मीदवार साथ-साथ

जोधपुर से कांग्रेस की उम्‍मीदवार चंद्रेश कुमार कटोच और राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री सपरिवार पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उन्‍होंने यहां पर अपना वोट डाला।

मुख्‍यमंत्री ने की अपील

मुख्‍यमंत्री ने की अपील

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पृथ्‍वीराल चव्‍हाण ने अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाया और सभी मतदाताओं से पोलिंग बूथ पर आकर मतदान करने की अपील की।

 क्‍योंकि डर के आगे जीत है

क्‍योंकि डर के आगे जीत है

कठुआ का हीरानगर वही इलाका है जहां पर अप्रैल की शुरुआत में सेना पर आतंकवादी हमला किया गया था। भले ही आतंकियों ने वोटरों को डराने की कोशिशें की हों लेकिन इसके बावजूद वोटर आगे आए और उन्‍होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोटर की पहचान

वोटर की पहचान

मुरादाबाद में वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगे स्‍याही के निशान को दिखाती महिला मतदाता। शायद यह निशान एक वोटर की सबसे बड़ी पहचान है।

 पहली बार डाला वोट

पहली बार डाला वोट

शोलापुर के यह 'फर्स्‍ट टाइम' वोटर पहली बार वोट डालकर काफी खुश नजर आ रहे थे।

शादी के साथ वोट भी जरूरी

शादी के साथ वोट भी जरूरी

हुबली में यह नवविवाहित जोड़ा पोलिंग बूथ पर पहुंचा और इसने शादी की ही तरह वोटिंग को भी पूरी अहमियत दी।

बेटी को वोट देना पहुंचा पूरा परिवार

बेटी को वोट देना पहुंचा पूरा परिवार

लालू प्रसाद यादव गुरुवार को पूरे परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचे और उम्‍मीद के मुताबिक उन्‍होंने शायद अपनी बेटी मीसा भारती को वोट डाला।

रविशंकर प्रसाद को जीत का भरोसा

रविशंकर प्रसाद को जीत का भरोसा

बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने अपने परिवार के साथ वोट डाला। उन्‍होंने दावा किया की बीजेपी इस बार केंद्र में जरूर सरकार बनाएगी।

गृहमंत्री का पारिवारिक वोट

गृहमंत्री का पारिवारिक वोट

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे अपनी बेटी और पत्‍नी के साथ वोट डालने पहुंचे। इस दौर में शिंदे के लिए भी वोट डाले गए हैं और शिंदे को उम्‍मीद है कि वह एक बार फिर से केंद्र में गृहमंत्री की जिम्‍मेदारी संभाल सकेंगे।

Comments
English summary
Take a look on few interesting pictures of 5th round polling of Lok Sabha election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X