क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: कुछ यूं चढ़ता है 'ला टोमाटीनो फेस्ट' का खुमार

Google Oneindia News

बेंगलौर। स्पेन के बुनोल शहर में एक बार फिर लोगों पर 'ला टोमाटीनो फेस्ट' का खुमार सिर चढ़कर बोलता नजर आया। एक-दूसरे को टमाटर फेंककर मारने वाले इस फेस्ट का नशा सिर्फ स्पेन के लोगों पर ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी छाया नजर आता है। टमाटरों के बीट मौज- मस्ती करने वाला यह फेस्ट काफी लोकप्रिय है। अब तो इसके तर्ज पर भारत समेत कई अन्य देशों में भी यह फेस्टिवल मनाया जाता है।

लिहाजा, आइए देखते हैं क्या है 'ला टोमाटीनो फेस्ट', जहां युवाओं का जोश और उत्साह देखते बनता है।

तो फिर बढ़ाइए स्लाइडर और देखिए 'ला टोमाटीनो फेस्ट' की कुछ बेहतरीन तस्वीरें।

टोमाटीना का छाया खुमार

टोमाटीना का छाया खुमार

इसे विश्व का सबसे बड़ा फूड फाइट माना जाता है। जिसमें शामिल होने के लिए विश्व भर से लोग स्पेन के इस छोटे से शहर 'बुनोल' में आते हैं।

टमाटर के बीच मस्ती

टमाटर के बीच मस्ती

इसमें लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंकते हैं। यह हर साल अगस्त के अंतिम बुधवार को मनाया जाता है।

22 हजार लोग शामिल

22 हजार लोग शामिल

68वें टोमाटीना फेस्टिवल में तकरीबन 22,000 लोगों ने पूरे उत्साह से साथ हिस्सा लिया।

टमाटर के बीच मस्ती

टमाटर के बीच मस्ती

स्थानीय लोगों के साथ साथ जापान, ऑस्ट्रलिया और अमेरिका जैसे देशों से भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

वर्ष 1945 में हुआ शुरु

वर्ष 1945 में हुआ शुरु

यह फेस्टिवल वर्ष 1945 में शुरु हुआ था। हालांकि शुरुआती सालों में प्रशासन ने इसे बैन कर दिया था।

टोमाटीना का छाया खुमार

टोमाटीना का छाया खुमार

लेकिन स्थानीय लोगों ने इसे शुरु रखा। बाद में साल दर साल इस फेस्टिवल में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती गई।

पहले घर से लाते थे टमाटर

पहले घर से लाते थे टमाटर

शुरुआती सालों में लोग अपने घरों से ही टमाटर लेकर आते थे। लेकिन 1980 के बाद से टाउन हॉल ने इसकी जिम्मेदारी ले ली। इस दिन यहां के युवाओं का उत्साह देखते बनता है।

'ला टोमाटीना'

'ला टोमाटीना'

साल 2002 में 'ला टोमाटीना' फेस्ट को स्पेन के पर्यटन विभाग की ओर से ''फेस्टिविटी ऑफ इंटरनेश्नल टूरिस्ट इंटरेस्ट'' घोषित कर दिया गया।

अब लगती है एंट्री फीस

अब लगती है एंट्री फीस

साल 2013 में सुरक्षा को देखते हुए यहां एंट्री फीस लागू किया गया। साथ ही प्रतिभागियों की संख्या भी सीमित कर दी गई।

ट्रकों में भरकर लाते हैं टमाटर

ट्रकों में भरकर लाते हैं टमाटर

यह फेस्टिवल सुबह 10 बजे शुरु कर दिया जाता है। जब ट्रकों पर भारी मात्रा में टमाटर लाए जाते हैं। इस फेस्ट के लिए खासतौर पर टमाटर उगाए जाते हैं।

खास सावधानी बरतनी पड़ती है

खास सावधानी बरतनी पड़ती है

वहीं, इसमें हिस्सा लेने वालों को कुछ खास सावधानी बरतनी पड़ती है। जैसे गोगल्स, ग्लव्स पहनना, फेंकने से पहले टमाटर को पूरी तरह से दबाना, आदि।

1, 50,000 टमाटर

1, 50,000 टमाटर

इस खेल में लगभग 1, 50,000 टमाटर का उपयोग किया जाता है।

Comments
English summary
La Tomatina is held in Bunol, Spain, on the last Wednesday of August each year and it is dubbed the "world's biggest food fight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X