क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्‍या शेर क्‍या इंसान सब कह रहे हैं हाय हाय गर्मी

Google Oneindia News

पूरा उत्‍तर भारत इस समय चिलचिलाती गर्मी से परेशान है। गर्मी के आगे बेचारे जब जंगल के राजा शेर की कोई बिसात नहीं तो फिर अदना सा इंसान क्‍या चीज है।

तापमान ने जैसे कसम ले ली है कि वह 40 से नीचे फिलहाल नहीं जाएगा। केरल में शुक्रवार को जो मॉनसून पहुंचा है, वह भी कमजोर पड़ चुका है और मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिनों तक तो गर्मी से छुटकारा मिलने की कोई संभावना नहीं है।

अगर अगले कुछ दिनों में पारा 50 तक पहुंच जाए तो हैरानी की बात नहीं होगी। सभी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन इसके आने में देर है।

शनिवार को दिल्‍ली के पालम इलाके में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि इससे एक दिन पहले का तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। यह तापमान पिछले 19 सालों में सबसे अधिक था।

शनिवार को दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के आया नगर में अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए कि कैसे गर्मी की वजह से जानवर से लेकर इंसान तक परेशान हैं।

शेर हूं तो क्‍या हुआ गर्मी तो लगती है भाई

शेर हूं तो क्‍या हुआ गर्मी तो लगती है भाई

जयपुर में गर्मी से परेशान जंगल के महाराज शेर को चिड़ियाघर में जब यह फौव्‍वार दिखा तो मानों उन्‍हें जन्‍नत नसीब हो गई। वह बस इसी फौव्‍वार के नीचे ही खड़े रहना चाहते थे।

जय हो गंगा मैया

जय हो गंगा मैया

इलाहाबाद में भी पारा 40 से ऊपर ही चल रहा है और ऐसे में लोगों का सहारा बस गंगा नदी ही है। ऐसे में इन बच्‍चों ने भी पूरा फायदा उठाया और गंगा में डुबकी लगा डाली।

कैसे जाएं लांग ड्राइव पर

कैसे जाएं लांग ड्राइव पर

राजस्‍थान के बीकानेर में भी पारा 53 तक पहुंच गया था। गर्मी की वजह से लोगों को बड़ी मजबूरी में घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है।

विरोध प्रदर्शन में गर्मी का आंतक

विरोध प्रदर्शन में गर्मी का आंतक

यह महिलाएं कोलकाता में बारासात गैंग रेप के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर विरोध प्रदर्शन और अपना गुस्‍सा जाहिर करने के लिए इकट्ठा हुई थीं। लेकिन गर्मी ने यहां पर भी अपना असर दिखाया और इन महिलाओं को तेज धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेना ही पड़ गया।

 गर्मी से बचने की सारी कोशिशें

गर्मी से बचने की सारी कोशिशें

यह नजारा है गर्मी का जहां पर गर्मी से बचने के लिए लोग सारी कोशिशें कर रहे हैं। वह अपना सिर ढंक कर चल रहे हैं और साथ ही साथ टोपियों और चश्‍मों को भी पूरी तरजीह दी जा रही है।

गर्मी से पर्यटक परेशान

गर्मी से पर्यटक परेशान

नई दिल्‍ली में इंडिया गेट घूमने आने वाले पर्यटकों को गर्मी की वजह से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है।

यहां भी शेर को परेशानी

यहां भी शेर को परेशानी

यह नजारा है नई दिल्‍ली के चिड़ियाघर का और जयपुर की ही तरह यहां पर भी शेर को गर्मी से खासी परेशानी हो रही है। तभी तो यह चिड़ियाघर के इस तालाब में ही घंटों बैठा रहना चाहता है।

कब आएंगे अच्‍छे दिन

कब आएंगे अच्‍छे दिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को भी गर्मी ने खासा परेशान कर रखा है। गर्मी से छुटकारे के लिए इलाहाबाद की ही तरह यहां के लोग भी गंगा नदी की ओर उम्‍मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।

 कब कम होगा कहर

कब कम होगा कहर

गुड़गांव में गर्मी के कहर को देखते हुए तो यह लड़कियां बस यहीं सोच रही होंगी कि कब गर्मी का कहर कम होगा और कब उन्‍हें तेज धूप से निजात मिल सकेगी।

मिली छांव तो मिली राहत

मिली छांव तो मिली राहत

नई दिल्‍ली के इस चिड़ियाघर में जब इन दो हिरणों ने गर्मी से बचने के लिए छांव तलाशी तब उन्‍हें थोड़ा सुकून मिला।

निकला इंद्रधनुष तो जागी उम्‍मीदें

निकला इंद्रधनुष तो जागी उम्‍मीदें

यह नजारा है नई दिल्‍ली के वॉटर वर्ल्‍ड का जहां पर इंद्रधनुष को देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्‍कान आ गई। उन्‍हें लगा कि शायद अब बारिश का मौसम आ गया लेकिन उनकी उम्‍मीदें अगले ही कुछ पलों में खत्‍म हो गईं, जब चिलचिलाती धूप निकल आई।

Comments
English summary
Scorching heat continues in whole North India. See the effect of summers on whole North India in pics.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X