क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब भेड़, बकरियों और सुअरों के मालिक भी बनेंगे लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल!

Google Oneindia News

लंदन। भारत के स्‍टील किंग लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल दुनिया के कुछ धनी व्‍यक्तियों की जमात का हिस्‍सा हैं। 128 मिलियन डॉलर के घर में रहने वाले और अरबों की संपत्ति के मालिक लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल जल्‍द ही भेड़, बकरियों और सुअरों के मालिक भी बनते नजर आने वाले हैं।

मित्‍तल ने ब्रिटेन की पहचान बन चुकीं माउंटेन रेंज ब्‍लेनकैथ्रा, जिसे सैडलबैक के नाम से भी जाना जाता है, को खरीदने के लिए बोली लगाई है। लक्ष्‍मी मित्‍तल के इस कदम से वहां के लोग खासे नाराज हैं और उन्‍होंने विरोध शुरू कर दिया है।

इस बात को लेकर ब्‍लेनकैथ्रा के स्‍थानीय नागरिकों के समूह ने यहां की इडेन डिस्‍ट्रीक्‍ट काउंसिल के पास आवेदन किया कि इसे एक सामुदायिक संपत्ति घोषित कर इसे निजी कंपनियों के हाथों में जाने से रोका जाए।

ब्रिटिश न्‍यूजपेपर 'द इंडिपेंडेंट' की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुरुआत में इस बात का खुलासा नहीं किया जा रहा था कि इस पहाड़ी को कौन खरीद रहा है।

लेकिन बाद में एचएंडएव एंड प्रॉपर्टी की ओर से इस बात की पुष्टि की गई कि लंदन के भारतीय मूल के व्‍यवसायी लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल इस पहाड़ी को खरीदने की तैयारी में हैं। एचएंडएच बतौर एजेंट इसकी डील का अंतिम रूप देने के लिए सक्रिय है।

एक नजर डालिए इस पहाड़ी और लक्ष्‍मी मित्‍तल की इस डील से जुड़ी कुछ खास बातों पर।

मित्‍तल तैयार करेंगे अमीरों का प्‍लेग्राउंड

मित्‍तल तैयार करेंगे अमीरों का प्‍लेग्राउंड

यहां के लोगों का कहना है कि मित्‍तल यहां पर अमीर लोगों के शौक को पूरा करने के लिए प्‍लेग्राउंड तैयार कर सकते हैं।

1.75 मिलियन पाउंड की बोली

1.75 मिलियन पाउंड की बोली

ब्रिटेन के उत्‍तरी हिस्‍से में कमब्रिया में खूबसूरत झील के आसपास स्थित ब्‍लेनकैथ्रा पहाड़ी करीब 2,850 फीट ऊंची हैं। मई में इसकी नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई थी और इसकी शुरुआती कीमत 1.75 मिलियन पाउंड तय की गई है।

पिता से मिली रकम से मित्‍तल खरीदेंगे पहाड़ी

पिता से मिली रकम से मित्‍तल खरीदेंगे पहाड़ी

बताया जा रहा है कि मित्‍तल इस पहाड़ी को खरीदने के लिए काफी उत्‍साहित हैं। मित्‍तल इस पहाड़ी को उस फंड से खरीदेंगे जो उन्‍हें 2,676 एकड़ के प्‍लॉट के बेचे जाने के बाद हासिल हुआ था। यह प्‍लॉट मित्‍तल को उनके पिता ने दिया था जिनकी मौत आठ साल पहले हो चुकी है।

अल्‍फ्रेड वेनराइट ने दिया नाम

अल्‍फ्रेड वेनराइट ने दिया नाम

इस पहाड़ी को सैडेलबैक के तौर पर भी जाना जाता है। पहाड़ी की खासियत है कि इसके एक-एक कटाव या मोड़ की अपनी एक अलग खासियत है। इसे इस इलाके के एक खास बिंदु के तौर पर भी जाना जाता है। अल्‍फ्रेड वेनराइट के अलावा यह इंग्लिश के मशहूर पोएट सैमुअल टेलर कोलोरिज की कविताओं का प्रेरणा स्‍त्रोत भी रही है।

मित्‍तल को मिलेगी यहां की प्राकृतिक संपदा

मित्‍तल को मिलेगी यहां की प्राकृतिक संपदा

इस पहाड़ी को खरीदने के साथ ही लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल को यहां पर मौजूद 732 सुअर, 5,471 भेड़ और 200 बकरियों के साथ यहां पर मौजूद तमाम प्राकृतिक संपदाओं का स्‍वामित्‍व भी हासिल हो जाएगा।

लोगों के पास नहीं रोजगार

लोगों के पास नहीं रोजगार

इस माउंटेन रेंज में सिर्फ एक छोटा सा हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्‍लांट हैं और इस प्‍लांट से यहां के इलाके को मुश्किल से 1,000 पाउंड की ही आय एक वर्ष में हो पाती है।

'इसे खरीदने से अच्‍छा शराब पर पैसे खर्च कर दूं'

'इसे खरीदने से अच्‍छा शराब पर पैसे खर्च कर दूं'

लक्ष्‍मी निवास मित्‍तल ने इस पहाड़ी को खरीदने का फैसला क्‍यों किया, इसे कोई नहीं समझ पा रहा है। ब्रिटेन के एक मशहूर पत्रकार की मानें तो उन्‍हें खरीदार की बुद्धि का अंदाजा लगाने में काफी मुश्किल हो रही है। उन्‍होंने तो यहां तक कह डाला कि इस पहाड़ी को खरीदने से अच्‍छा है कि वह अपनी रकम को शराब पर उड़ा दें।

Comments
English summary
Protest against steel king Laskhmi Niwas Mittal as he bids to buy UK's famous mountain range. Mittal has shown his interest to buy famous Saddleback mountain range.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X