क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस बार मॉनसून में कम होगी शॉपिंग की बारिश

Google Oneindia News

shopping
मुंबई। बारिश शुरू होते ही बाजारों में लगभग हर मॉल और ब्रान्डेड शॉप के आगे 'मॉनसून सेल ' की होर्डिंग देखी जाती है। शॉपिंग के दिवानों के लिए यह सीजन बड़ा खास होता है। इस सीजन में चुनिंदा प्रोडक्टस पर 10 से लेकर 50 प्रतिशत तक का डिस्‍काउंट दिया जाता है। भारत में लगभग हर कंपनी मॉनसून में डिस्‍काउंट सीजन की शुरुआत करती है। कभी-कभी तो डिस्‍काउंट का यह सीजन अगले तीन महीनों तक जारी रहता है।

इस बार मॉनसून में शॉपिंग करने वालों को थोड़ी जल्दी करनी पड़ेगी क्योंकि इस बार सारे कंपनियों ने अपने डिस्‍काउंट सीजन को छोटा कर दिया है। जी हां, इस बार मॉनसून डिस्‍काउंट तीन महीने की जगह सिर्फ एक महीने का होगा।

फीफा फीवर का खुमार और गर्मी से मुक्ति मिलने की खुशी में डूबे उपभोक्ताओं को देखते हुए मुंबई के रिटेलर्स ने यह निर्णय लिया है कि पुराने माल को इस मॉनसून सेल सीजन में एक महीने के दौरान ही खत्म करना है। ताकि वे जल्द से जल्द अपने नए फैशन को लोगों के बीच ला सकें।

भारत में लोग 60 से 70 प्रतिशत अपनी खरीददारी साल की दूसरे छमाही में ही करते हैं। इसका मुख्य कारण यह भी है कि ज्यादातर त्यौहार अगस्त से नवंबर के बीच ही पड़ते हैं। इस दौरान लोग जम कर शॉपिंग करते हैं।

इस बार लोगों को मॉनसून सेल केवल जुलाई में ही मिल सकेगी। इस महीने आपको शॉपर्स स्टॉप, सेठ डेवलपर्स, रुनवाल जैसे रिटेलर्स समेत ज़ारा, जैक एंड जोन्स, फॉरएवर 21, मार्क्स एंड स्पेन्सर्स, पॉल एंड शार्क, पैन्टालून और लाइफस्टाइल जैसे ब्रान्ड पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल जाएगी। वहीं, अगस्त महीने से दुकानों में नए फ्रेश उत्पाद नजर आएंगे।

मॉनसून सेल के दौरान खरीददारों की संख्या में 40 प्रतिशत तक की बढ़त होती है। लिहाजा, मॉल ओनर्स ने इस बार शॉपर्स का ध्यान आकर्षित करने के कई नए तरीके भी अपनाए हैं। फुटबॉल का खुमार देखते हुए कई मॉल्स इससे जुड़ी चीजें को अपना रहे हैं, तो कई मॉल, उपभोक्ताओं को लकी ड्रॉ में लक्जरी कार तक देने का वादा कर रहे हैं। वहीं, किसी किसी ब्रान्ड में फ्लैट 50 परसेंट डिस्काउंट भी देखा जा रहा है।

बहरहाल, शॉपिंग के चाहने वालों आपके लिए यह अच्छा मौका है, लेकिन वक्त कम। इसीलिए बिना देरी किए निकल जाइए अपने फेवरिट ब्रान्ड की शॉपिंग करने।

Comments
English summary
Sensing this upbeat mood of the consumer, most retailers plan to finish off inventory of old merchandise within a month and launch their new fashion line immediately.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X