क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: मुंबई से आया मोदी के लिए खास डिजायनर दोस्‍त

Google Oneindia News

वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर कई तरह के मुद्दों और अहम पहलुओं के बारे में चर्चाएं हो रही हैं लेकिन एक पहलू ऐसा भी है जिस पर इस समय पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।

मोदी का नवरात्र उपवास, न्‍यूक्लियर डील, डब्‍लूयटीओ, इराक, अफगानिस्‍तान और इन जैसे कई मुद्दों से अलग इस समय नरेंद्र मोदी अपने फैशन और स्‍टाइल स्‍टेटमेंट की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। मोदी के अमेरिकी दौरे के लिए खास तौर पर मुंबई के फैशन डिजाइनर ट्रॉय कोस्‍टा के साथ टाइअप किया गया था।

जैसा देश वैसा भेष

जैसा देश वैसा भेष

वैसे तो अक्सर अपने चिरपरिचित आधे बांह के कुर्ते-पाजामे एवं नेहरू जैकेट और अलग-अलग रंगों के बंदगला सूट में दिखाई देते हैं, लेकिन अपनी अमेरिका यात्रा में वह हर कार्यक्रम में अलग पहनावे और अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई के डिजायनर ने दिए टिप्‍स

मुंबई के डिजायनर ने दिए टिप्‍स

पांच दिनों की इस अमेरिका यात्रा के दौरान द्विपक्षीय बैठकों, पब्लिक मीटिंग और डिनर जैसे कई सारे कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए मुंबई के फैशन डिजाइनर ट्रॉय कोस्टा की देखरेख में मोदी के लिए आउटफिट्स तैयार किए गए हैं।

फैशन गुरुओं को आया पसंद

फैशन गुरुओं को आया पसंद

ट्रॉय की मेहनत और मोदी का व्यक्तित्व अमेरिका में काफी सराहे जा रहे हैं। अमेरिका और दुनियाभर में फैशन के जानकारों का मानना है कि मोदी के पास पहनावे और वेशभूषा और रंगों की अच्छी समझ है और एक नेता होने के नाते उनमें पर्याप्त ऊर्जा है।

भीड़ से अलग नजर आते मोदी

भीड़ से अलग नजर आते मोदी

फैशन एक्‍सपर्ट्स की मानें तो मोदी का पहनावा उन्हें भीड़ से अलग करता है। एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक यकीनन मोदी द्वारा पहने जाने वाले खूबसूरत रंगों वाले फिट बंद कॉलर की जैकेट, बंद कॉलर की कमीज, कफलिंक्स और पॉकेट स्क्वायर सबसे अलग और भव्य लगते हैं।

हर अंदाज लाजवाब

हर अंदाज लाजवाब

फैशन गुरुओं के मुताबिक अमेरिका यात्रा के दौरान मोदी की हेयरस्टाइल, करीने से बनी हुई दाढ़ी, उनके जूते और पूरा पहनावा सबकुछ उनकी बेहतरी और उनके फैशन सेंस को दर्शाते हैं। अपने पहनावे के साथ वह बेहद शालीन लगते हैं।

शुरुआत से ही सजग दिखे मोदी

शुरुआत से ही सजग दिखे मोदी

फैशन एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद जब अपनी पहली अमेरिकी यात्रा पर गए तो, दौरे की शुरुआत से ही वह अपने पहनावे को लेकर काफी सजग नजर आए। जहां फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर मोदी कुर्ते, और सफेद चूड़ीदार पाजामे के साथ भूरे रंग के जूतों में नजर आए। तो वहीं न्‍यूयॉर्क में उन्‍होंने काफी बेहतरी से अपने कपड़ों का चयन किया था।

मोदी एक शानदार पर्सनाल्‍टी वाले व्‍यक्ति

मोदी एक शानदार पर्सनाल्‍टी वाले व्‍यक्ति

न्यूयार्क पहुंचने पर मोदी काले रंग की पैंट और सफेद कमीज के साथ बरगंडी रंग के बंदगला जैकेट में फ्लाइट से उतरे। मोदी के डिजायनर कोस्‍टा की मानें तो मोदी एक शानदार व्‍यक्तित्‍व वाले शख्‍स हैं। उनके लिए डिजाइन करना कोस्‍टा के लिए एक शानदार अनुभव रहा।

मिल रहे हैं फुल मार्क्‍स

मिल रहे हैं फुल मार्क्‍स

अमेरिका पहुंचने के बाद से वहां विभिन्न कार्यक्रमों, बैठकों और समारोहों में मोदी के अलग पहनावे और अलग अंदाज को सराहा जा रहा है।

अब भारत वापसी का इंतजार

अब भारत वापसी का इंतजार

एक अक्टूबर को भारत वापसी से पहले उन्हें अभी कई कार्यक्रमों में शिरकत करनी है और इस दौरान पहनावे और वेशभूषा पर ध्यान देने वालों की नजर उनके हर एक पहनावे पर रहेगी।

Comments
English summary
Prime Minister Naredra Modi's different style statement in US visit. He is getting full marks for his fashion sense on this important and big visit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X