क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन ने बनाया नरेंद्र मोदी को भी रॉकस्‍टार

Google Oneindia News

नरेंद्र मोदी के लिए व्‍हाइट हाउस के पूर्व सलाहकार और इस समय प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसल एलेन क्रेयूगर ने 'रॉकस्‍टार' शब्‍द का प्रयोग किया है।

उनके मुताबिक मोदी का इंतजार अमेरिका में बिल्‍कुल वैसे ही हो रहा है जैसे किसी रॉकस्‍टार का।

मोदी भले ही एक पॉलिटिशियन हो लेकिन एक ऐसी बात उनके साथ जुड़ने जा रही है, जो उन्‍हें एलविस प्रेस्‍ले, माइकल जैक्‍सन और एनरिके इग्‍लेशियस की कैटेगरी में लाकर खड़ा कर देती है।

न्‍यूयॉर्क का मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन, जहां पर नरेंद्र मोदी 28 सितंबर को 20,000 एनआरआई को संबोधित करेंगे, दुनिया में प्रेस्‍ले, जैक्‍सन, एनरिके, ब्रिटनी स्‍पीयर्स, मडोना, यूटू, सर एलटन जॉन जैसे कई महान आर्टिस्‍ट्स के कॉन्‍सर्ट्स का गवाह बन चुका है।

इसके अलावा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर मोहम्‍मद अली, रोजर फेडरर, नोवाक डीजोकोविक और इन जैसी कई हस्तियों के मैच भी हो चुके हैं।

आइए आपको लेकर चलते हैं, इसी मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के टूर पर। जानिए न्‍यूयॉर्क और विश्‍व प्रसिद्ध इस जगह के बारे में कुछ खास बातें।

पहला ही शो हाउसफुल

पहला ही शो हाउसफुल

नरेंद्र मोदी शायद कभी इस पल को नहीं भूलेंगे क्‍योंकि पहले ऐसे भारतीय राजनेता हैं, जिनके नाम पर मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन हाउसफुल हो रहा है।

360 डिग्री घूम जाता है स्‍टेज

360 डिग्री घूम जाता है स्‍टेज

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के जिस स्‍टेज से मोदी का भाषण होगा, वह धीरे-धीरे घूमता रहता है। बताया जा रहा है कि जब तक मोदी अपना भाषण खत्‍म कर लेंगे, यह स्‍टेज 360 डिग्री पर घूम चुका होगा।

आज भी लोगों के दिमाग में जिंदा

आज भी लोगों के दिमाग में जिंदा

31 अक्‍टूबर वर्ष 1936 को अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति फ्रैं‍कलिन डी रूजवेल्‍ट की ओर से यहां पर राष्‍ट्रपति चुनावों से तीन दिन पहले एक ऐसा एतिहासिक भाषण दिया जिसकी भूमिका वर्ल्‍ड वॉर टू को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई थी।

अमेरिका के चौथे राष्‍ट्रपति

अमेरिका के चौथे राष्‍ट्रपति

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन का नाम अमेरिका के चौथे राष्‍ट्रपति जेम्‍स मैडिसन के नाम पर पड़ा। शुरुआत में मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन के दो वेन्‍यू थे पहला सन 1879 से 1890 तक और दूसरा वर्ष 1890 से 1925 तक। तीसरा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन न्‍यूयॉर्क के 8वें एवेन्‍यू पर 49वें और 50वीं स्‍ट्रीट पर वर्ष 1925 से 1968 के बीच शुरू हुआ।

एमएसजी के नाम से भी मशहूर

एमएसजी के नाम से भी मशहूर

जहां पर मोदी का इवेंट होना है वह चौथा मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन है। इसका एमएसजी या फिर सिर्फ द गार्डन के नाम से भी जानते हैं। न्‍यूयॉर्क शहर के मैनहैट्टन में बसा यह मल्‍टीपरपज इंडोर एरिना है। इसकी शुरुआत 11 फरवरी 1968 में हुई थी।

बास्‍केटबॉल और आइस हॉकी का मुख्‍य स्‍थल

बास्‍केटबॉल और आइस हॉकी का मुख्‍य स्‍थल

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन में यूं तो कई तरह के कांसर्ट्स होते हैं लेकिन इसे मुख्‍यत: बास्‍केटबॉल, आइस हॉकी के साथ ही साथ बॉक्सिंग के लिए भी प्रसिद्धि हासिल है।

अब तक का सबसे महंगा स्‍टेडियम

अब तक का सबसे महंगा स्‍टेडियम

इसके कंस्‍ट्रक्‍शन पर करीब 1.1 बिलियन डॉलर का खर्च आया था और मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन को दुनिया के 10 सबसे महंगे स्‍टेडियम वेन्‍यूज में जगह हासिल है।

मोदी के बाद करेंगे परफॉर्म

मोदी के बाद करेंगे परफॉर्म

नरेंद्र मोदी का 28 सितंबर को जब कांसर्ट खत्‍म हो जाएगा तब उसके बाद यहां पर लैटिन और इंग्लिश गायक और युवाओं के फेवरिट एनरिके और रैपर पिटबुल का शो होना है।

 दो बार हुआ रेनोवेशन

दो बार हुआ रेनोवेशन

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन को दो बार रेनोवेट किया जा चुका है। पहली बार इसका रेनोवेशन वर्ष 1991 में हुआ था और उस समय करीब 200 मिलियन डॉलर का खर्च आया था। तब इसके मालिकों ने इसमें 89 सूईट्स को शामिल किया था। वहीं वर्ष 2014 में भी इसे रेनोवेट किया गया और इस बार इसका खर्च 805 मिलियन डॉलर आया।

न्‍यूयॉर्क रेंजर्स का घर

न्‍यूयॉर्क रेंजर्स का घर

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन एक वर्ष में करीब 320 इवेंट्स को होस्‍ट करता है। इसके अलावा यह नेशनल हॉकी लीग की न्‍यूयॉर्क रेंजर्स का घर भी है।

बाक्सिंग के इतिहास का अहम हिस्‍सा

बाक्सिंग के इतिहास का अहम हिस्‍सा

मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन को बॉक्सिंग के इतिहास का एक अहम हिस्‍सा माना जाता है। यह वही जगह है जहां पर एतिहासिक बॉक्‍सर मोहम्‍मद अली और जो फ्रेजियर के बीच बॉक्सिंग का कॉम्‍पटीशन हुआ था।

64 बार कर चुके हैं परफॉर्म

64 बार कर चुके हैं परफॉर्म

सर एल्‍टन जॉन का जिक्र यहां होने वाले हर इवेंट में होता है। सर जॉन के नाम मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर 64 शो करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

मैडिसन बना गवाह

मैडिसन बना गवाह

मशहूर रॉक बैंड बीटल्‍स के फाउंडर मेंबर्स में से एक मशहूर सांगराइटर और सिंगर जॉन लेनन ने वर्ष 1975 में अपने रिटायरमेंट से पहले मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन पर ही अपना आखिरी कांसर्ट पेश किया था।

वर्ष 1971 का वह कभी न भूलने वाला कांसर्ट

वर्ष 1971 का वह कभी न भूलने वाला कांसर्ट

मशहूर गिटारिस्‍ट जॉर्ज हैरिसन का बांग्‍लादेश के लिए एक खास कांसर्ट यहीं पर हुआ था। यह वहीं कांसर्ट था जिसमें लोगों को सितार वादक पंडित रविशंकर और जॉर्ज हैरिसन के बीच पहली बार जुगलबंदी देखने को मिली थी।

जैक्‍सन ने कमाए थे 15 मिलियन डॉलर

जैक्‍सन ने कमाए थे 15 मिलियन डॉलर

वर्ष 2001 में जब माइकल जैक्‍सन ने अपने 30 वर्ष पूरे किए तो उन्‍होंने यहां पर दो स्‍पेशल कांसर्ट रखे थे। सात और 10 सितंबर को हुए कांसर्ट के जरिए उन्‍होंने करीब 15 मिलियन डॉलर कमाए थे। उनके कांसर्ट की एक टिकट की कीमत करीब 5,000 अमेरिकी डॉलर थी।

डब्‍लूयडब्‍लूयई का पसंदीदा वेन्‍यू

डब्‍लूयडब्‍लूयई का पसंदीदा वेन्‍यू

चार मार्च को यहां पर वर्ल्‍ड टेनिस डे के मौके पर एंडी मुरे और नोवाक जोकोविच के मैच का आयोजन हुआ था। इसके अलावा अक्‍सर डब्‍लूयडब्‍लूयई के मैच भी यहां पर आयोजित होते हैं।

Comments
English summary
Know all about Madison Square Garden where Narendra Modi will address NRIs on 28th September.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X