क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लव मैरेज में आ रही बाधाएं तो लें लव कमांडो की मदद

By Simran Singh
Google Oneindia News

जिहाद शब्द किसी के लिए नया नहीं है। कितने बेगुनाह इस शब्द की भेंट चढ़ गए, लेकिन लव जिहाद का मसला अभी भी सबकी समझ के परे है । कुछ अजीब विरोधाभास के साथ लव जिहाद लोगों को सियासत और धर्म में उलझाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन लव जिहाद का जवाब देने के लिए अब लव कमांडो तैयार हैं। एक संस्था जिसका एक ही उद्देश्य है, लव जिहाद की दहशत की धुंध हटाकर समाज में प्यार के रिश्तों को बने रहने देना। इस संस्था का उद्देश्य है कि अब देश में ऑनर किलिंग न हो।

कौन हैं ये प्रेम के पहरेदार

लव कमांडो एक संस्था है जो केवल प्रेम को संरक्षण देती है, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर। चार वर्षों से सक्रिय इस संस्था ने अब तक करीब तीस हज़ार प्रेमी जोड़ों को साथ लाने का काम किया है। लव कमांडो का मकसद सिर्फ एक है कानूनी रूप से परिपक्व प्रेमी युगल को एक करना।

लव कमांडो के कमांडिंग ऑफिसर हैं संजय सचदेव. दिल्ली के पहाड़गंज ऑफिस से इस पहल के प्रणेता संजय की मानें तो उनका मकसद है कि समाज में प्यार बना रहे। और यही वजह है कि प्यार उनके लिए प्राथमिकता है ध्रर्म, जाति और संप्रदाय से ऊपर। इसलिए लव कमांडो कमान संभालता है प्यार की उस डोर की जो माता - पिता, समाज, परिवार और पुलिस का तनाव झेल रही होती है।

कैसे करते हैं प्यार की पहरेदारी

पैसों की कमी के बावजूद लव कमांडो बिना किसी रोकटोक लड़ रहा है - प्यार के वजूद को बचाने के लिए। लोगों का आश्रय बनता है, इस संस्था का ऑफिस। मदद के लिए दो फोन नंबर हैं जो याचकों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं। ये फोन नंबर फिलहाल बारह शहरों से जुड़े हुए है। बस एक कॉल और कमांडो तैनात।

वैसे तो संस्था के पास सात आश्रय घर हैं जो दिल्ल और एनसीआर में स्थित हैं पर देश में कहीं भी किसी को संरक्षण की ज़रूरत हो तो लव कमांडो पीछे नहीं हटते।

यदि आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं और आपके प्रेम के आगे कोई आड़े आ रहा है तो आाप भी लव कमांडो की सहायता ले सकते हैं। लव कमांडो की वेबसाइट है http://lovecommandos.org/ । संस्था की हेल्पलाइन 09313784375 & 09313550006 पर भी कॉल कर सकते हैं। इस संस्था की पंच लाइन है- No More Honour Killing.

कुछ ज़रूरी जानकारी तस्वीरों के साथ स्लाइडर में।

हर रोज नई चुनौती

हर रोज नई चुनौती

संस्था द्वारा संरक्षित युगल के परिवार की धमकियां लव कमांडो के लिए रोज़ की चुनौती है, जिसके कारण संस्था हमेशा सीमित अस्तित्व के साथ काम करती है।

मीडिया से दूर

मीडिया से दूर

संस्था मीडिया से दूर रहकर उन युगलों की पहचान भी संरक्षित रखती है जो उनसे मदद ले रहे हैं।

निरंतर विरोध

निरंतर विरोध

यह संस्था निरंतर विरोध का सामना कर रही है। इसके साथ ही इस संस्था की मदद लेने वालों पर भी केस दर्ज हैं।

संस्था की मदद

संस्था की मदद

प्रेमी युगल पर पुलिस सख्ती के कारण संस्था को मदद के लिए आगे आना पड़ता है। परिस्थितियों के आगे लाचार होकर कभी कभी लव कमांडो अपना आश्रय घर भी बदलते हैं।

पुलिस का दबाव

पुलिस का दबाव

संस्था की मानें तो पुलिस ऊपरी दबाव में आकर प्रेमी जोड़ों पर अनुचित सख्ती भी करती है।

Comments
English summary
At a time when the country is being exposed to an oxymoronic term 'love jihad', countering such a concept is an organisation with an equally paradoxical name called 'Love Commandos'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X