क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: दुनिया के इन 'फूड-फेस्ट' में वेस्ट किया जाता है खाना-पानी

Google Oneindia News

बेंगलौर। आपने स्पेन के टोमैटो फेस्टिवल "ला टोमाटिना" के बारे में तो खूब सुना होगा। स्पेन के बुनोल शहर में खेले जाने वाले इस फूड फेस्ट का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। टमाटरों के बीच मौज-मस्ती करने वाला यह फेस्ट काफी लोकप्रिय है। लिहाजा, इसके तर्ज पर तो अब कई अन्य देशों में भी यह फेस्टिवल मनाया जाता है।

लेकिन आपको बता दें, सिर्फ 'ला टोमाटिना' ही एक ऐसा फूड फेस्टिवल नहीं है, जहां खाने की सामान को कुछ देर की मस्ती के लिए जम कर बर्बाद किया जाता है। बल्कि कई देशों में ऐसे फेस्टिवल काफी धूमधाम से मनाये जाते हैं। इटली में 'बैटल ऑफ ओरेंज' , थाईलैंड में 'वॉटर फाइट' तो स्पेन में 'वाइन बैटल' जैसे फूड- फेस्ट दुनिया भर में लोकप्रिय हैं, लेकिन हर साल यहां हजारों टन खाने की सामग्री खेलने में बर्बाद कर दी जाती है। एक ओर जहां कई देश के नागरिक अन्न के एक दाने के लिए तरसते हैं, वहीं दूसरी ओर यहां खाना सिर्फ मौज-मस्ती में गंवा दिया जाता है।

यहां हम आपको बता रहे हैं, दुनिया के विभिन्न देशों में खेले जाने वाले लोकप्रिय फूड-फेस्टिवल से संबंधित जानकारी।

तो फिर, बढ़ाइए स्लाइडर और जानिए किस देश में कौन सा फूड-फेस्ट खेलकर लोग करते हैं मौज-मस्ती।

ला टोमाटिना, स्पेन

ला टोमाटिना, स्पेन

एक-दूसरे को टमाटर फेंककर मारने वाले इस फेस्ट का नशा सिर्फ स्पेन के लोगों पर ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों पर भी छाया नजर आता है। टमाटरों के बीट मौज- मस्ती करने वाला यह फेस्ट काफी लोकप्रिय है। यह फेस्टिवल वर्ष 1945 में शुरु हुआ था। हालांकि शुरुआती सालों में प्रशासन ने इसे बैन कर दिया था।

बैटल ऑफ ओरेंज, इटली

बैटल ऑफ ओरेंज, इटली

यह इटली का सबसे बड़ा फूड-फाइट है। इसे उत्तरी इटली के शहर इवरि में मनाया जाता है। जहां परंपरा के अनुसार समूह एक-दूसरे पर संतरे फेंक फेंक कर खेलते हैं। इसमें हर साल हजारों लोग भाग लेते हैं, जहां सभी लोगों को नौ टीम में बांटा जाता है और ये टीम एक दूसरे पर संतरा फेंकते हैं।

दि फ्लॉर(आटा) वॉर, ग्रीस

दि फ्लॉर(आटा) वॉर, ग्रीस

यह ग्रीस में मनाया जाता है। ग्रीस में कार्निवाल सिजन का अंत इस फेस्टिवल के साथ किया जाता है। इसे ग्रीक पोर्ट टाउन गैलेक्सिडी में मनाया जाता है। इस फेस्ट में लगभग 3000 पाउंड आटा का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें लोग एक दूसरे के ऊपर आटा डालते हैं और पारंपरिक संगीत पर नाचते हैं।

वॉटर फाइट, थाईलैंड

वॉटर फाइट, थाईलैंड

थाईलैंड में खेला जाने वाला यह फेस्टिवल न्यू ईयर के आगाज के साथ खेला जाता है। यह पूरी दुनिया में खेले जाने वाला सबसे बड़ा 'वॉटर फाइट' है। तीन दिनों तक खेले जाने वाले इस फेस्ट में एक-दूसरे पर पानी डाला जाता है, जिसे माना जाता है, इससे पूरे साल की बुराई धुल जाती है। वहीं अप्रैल यहां का सबसे गर्म महीना होता है, जब यह खेला जाता है।

हैरो वाइन बैटल, स्पेन

हैरो वाइन बैटल, स्पेन

हर साल 29 जून को स्पेन में यह फेस्ट मनाया जाता है। जब हजारों स्थानीय लोग और कुछ पर्यटक हारो शहर के ला रोइजा में एक दूसरे पर वाइन फेंककर यह फेस्ट मनाते हैं। यहां वाइन पीने का कंपिटिशन भी किया जाता है।

ग्रेट फ्रूटकेक टॉस, अमेरिका

ग्रेट फ्रूटकेक टॉस, अमेरिका

अमेरिका के मानिटॉव स्प्रिंग शहर में यह फेस्स हर साल जनवरी के पहले शनिवार को मनाया जाता है। जिसमें हजारों लोग हिस्सा लेते हैं। इसमें प्रतियोगियों को फ्रूटकेक लेकर जितनी दूर हो सके, उतनी दूर फेंकना होता है। जिसका केक ज्यादा दूर जाता है, वो गेम जीतता है।

चिकन विंग इटिंग कॉनटेस्ट, न्यूयॉर्क

चिकन विंग इटिंग कॉनटेस्ट, न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क में मनाया जाने वाला यह फेस्टिवल फिल्म से प्रेरित है। साल में एक दिन यह मजदूर दिवस के दिन मनाया जाता है, जिसमें खाने का कंपिटिशन रखा जाता है। यह साल 2002 से शुरु किया गया है। इसमें जीतने वाले को ट्रॉफी दी जाती है।

वॉटरमेलन फेस्ट, ऑस्ट्रेलिया

वॉटरमेलन फेस्ट, ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के चिनचिल्ला शहर में मनाया जाने वाला यह मेलन फेस्टिवल साल में तीन दिन मनाया जाता है, जिसमें लगभग 50 हजार लोग शामिल होते हैं। इन तीन दिनों में यहां कई तरह के इवेन्ट्स कराए जाते हैं। जहां, एक्बिशन, स्ट्रीट परेड, पार्टी एवं कई तरह के प्रोग्राम होते हैं।

Comments
English summary
different kind of Food festivals is being celebrated in various countries, in which lakhs of people participate and also tonnes of food is being wasted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X