क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब सालभर पहले हो सकती है बाढ़ की भविष्यवाणी

By Ians Hindi
Google Oneindia News

flood
वाशिंगटन| भूवैज्ञानिकों के मुताबिक अब साल भर पहले ही यह पता लगाया जा सकता है कि किस नदी में बाढ़ आने का खतरा है।

शोधकर्ताओं ने एक क्षेत्र की बाढ़ की भविष्यवाणी करने के लिए नासा के जुड़वां 'ग्रेस' उपग्रहों की सहायता ली। इरविन स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के भूवैज्ञानिक और इस अध्ययन के नेतृत्व कर रहे जे.टी. रीगर के मुताबिक, जैसे एक बाल्टी की पानी रखने की सीमा होती है, ठीक यही अवधारणा नदी बेसिन पर भी लागू होती है।

नदी बेसिन के गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र की उपग्रह से की निगरानी के आधार पर शोधकर्ता अब 11 महीने पहले ही यह बताने में सक्षम होंगे कि किस नदी में बाढ़ आने का खतरा है। उन्होंने इसके लिए बाढ़ के मौसम से महीनों पहले नदी बेसिन में मौजूद पानी को मापा।

उन्होंने पाया कि जब नदी की जमीन संतृप्त है या किनारे तक भरी हुई है, तब स्थितियां बाढ़ के अनुकूल है।

जे.टी. रीगर आशा जताते हैं कि इस विधि से मौसम के पुर्वानुमान लगाने वालों को कई महीने पहले ही बाढ़ की चेतावनी जारी करने में सहायता मिलेगी।

वह कहते हैं, हालांकि यह विधि तब नाकाम हो जाती है, जब अचानक बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जैसे भारत में मानसून के कारण आने वाली बाढ़।

शोधकर्ताओं ने अपने स्टेटिस्टिकल मॉडल की मदद से पाया कि वे बाढ़ की अग्रिम सटीक भविष्यवाणी ठीक 5 महीने पहले कर पाने में सक्षम होते हैं। लेकिन विश्वसनीयता थोड़ी कम की जाए, तो यह 11 महीने पहले तक बाढ़ की भविष्यवाणी कर सकता है।

लाइव साइंस के मुताबिक, ग्रेस उपग्रह से सूचनाएं प्राप्त करने में शोधकर्ताओं को तीन महीने का समय लगता है, इसका मतलब यह है कि इस विधि द्वारा बाढ़ की भविष्यवाणी अग्रिम केवल दो या तीन महीने तक ही सीमित है।

रोजर कहते हैं, नासा हालांकि सूचनाओं को मात्र 15 दिन में उपलब्ध कराने को लेकर काम कर रहा है।

Comments
English summary
According to geologists, now flood predictions can be done even a year before.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X