क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन की सड़कों पर दौड़ेगी बिना ड्राइवर की कार

Google Oneindia News

car
लंदन। यदि आपके पास कार होगी, तो ड्राइवर भी होगा या आप उसे खुद ड्राइव करते होंगे। लेकिन अगर आपको पता चले कि अब कार के लिए आपको किसी ड्राइवर की जरूरत नहीं है तो।

जी हां, क्योंकि अगले साल से ब्रिटेन की सड़कों पर ड्राइवरलेस दौड़ने वाली है। यूके सरकार ने सड़कों पर ड्राइवरलेस कारों की टेस्टिंग के लिए हरी झंडी दिखा दी है। बिजनेस सिक्रेटरी विंस केबल ने कल ड्रइवरलेस कारों ने रिसचरर्स के लिए 10 मिलियन पाउंड का फंड देने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि हमारे विज्ञानिकों और इंजीनियरों ने इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है । उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों में ये कारें सड़कों पर उतर जाएंगी।

इसकी टेस्टिंग के लिए तीन शहरों को चुना जाएगा, जहां जनवरी 2015 से टेस्ट ड्राइव शुरू हो जाएगा। यह 18 से 36 महीनों तक चलेगा। वहां के अधिकारियों ने लंदन की तत्काल सड़कों की अच्छी तरह से समीछा भी कर ली है । ताकि यह पता लगाया जा सके उन कारों को सही क्षेत्र मिल सके। रोबोट कार या ड्राइवरलेस कारों को सड़कों पर लाने से पहले दो बातों पर ध्यान दिया जाना है। पहला कि एक ड्राइवरलेस कारों को कंट्रोल में रखने के लिए एक निपुण ड्राइवर का होना, जो उसकी सारी सेटिंग्स से भली भांति परिचित हो।

वेंस केबल ने कहा कि लंदन की सड़कों पर रोबोट कारों की अपार संभावनाएं हैं। यह यहां की ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बदल कर रख देखा। इससे सड़क दुर्घटना की घटनाएं कम हो सकेंगी, साथ ही यह भी़ड़ को कम रखने में भी मददगार साबित होगा। इससे ट्रैफिक को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी।

ओक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के विज्ञानिक ने बताया कि हम लोग ड्राइवरलेस कारों के एक विकसित स्टेज पर हैं। एक मिलिटेरी जीप को ऑक्सफोर्ड के आसपास के मार्गों के तीन आयामी नक्शे के साथ प्रोग्राम कर दिया जाएगा। रोबोटिक कार सेसंर, कैमरा और लेजर की मदद से सटीक स्तिथि या जगहों की पहचान कर लेगा। वहीं, यह सड़क पर दूसरे वाहनों की स्थिति समझने के लिए प्रौग्राम किया जाएगा, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Comments
English summary
The UK government on Wednesday gave the green light for driverless cars to roll out on public roads for testing from next year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X