क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉडी आर्ट और मास्‍क बने नेताओं के समर्थकों के फेवरिट

|
Google Oneindia News

चुनावों का रंग, मौसम के रंग के साथ कभी परवान चढ़ रहा है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनावों के चरण गुजरते जा रहे हैं वैसे ही वैसे राजनीतिक पार्टियां भी वोटर्स को रिझाने और उनके बीच अपनी मौजुदगी दर्ज कराने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों में इजाफा करती जा रही हैं। चुनाव अभियान के तरीके बदलते दौर के साथ भले ही मॉर्डर्न होते जा रहे हों लेकिन चुनावी रैलियों का असर आज भी सबसे ज्‍यादा कारगर माना जाता है।

हर पार्टी की ओर से धड़ाधड़ चुनावी रैलियां आयोजित होती हैं। इन रैलियों में पार्टियों के कार्यकर्ता तो मौजूद होते ही हैं साथ में पार्टी के खास नेता के समर्थक और उनके चाहने वाले भी काफी बड़े पैमाने पर मौजूद रहते हैं। ये समर्थक कभी टोपी, कभी मुखौटों तो कभी बॉर्डी आर्ट के जरिए अपने चहेते नेता या फिर पार्टी को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं।

बॉडी आर्ट और टोपी आज शायद किसी भी पार्टी के लिए अपना समर्थन जताने के सबसे ज्‍यादा अपनाए जाने वाले तरीके के रुप में प्रचलित हो गया है। नेताओं और पार्टियों के कुछ ऐसे ही समर्थ कों पर डालिए एक नजर जो रैलियों के दौरान अलग-अलग तरीकों से अपने नेता को इंप्रेस करते नजर आए।

मायावती की लोकप्रियता सांतवें आसमान पर

मायावती की लोकप्रियता सांतवें आसमान पर

इस बात में शायद ही किसी को शक हो कि उत्‍तर प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री मायावती जो कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया हैं, उनकी लोकप्रियता राज्‍य के पश्चिमी हिस्‍से में किस कदर फैली हुई है। मुरादाबाद की एक रैली के दौरान समर्थकों के इस अंदाज से सारे शक भी दूर हो गए।

आ गई इंदिरा गांधी की याद

आ गई इंदिरा गांधी की याद

कुछ दिनों पहले जब नई दिल्‍ली में कांग्रेस की रैली हुई तो समर्थकों ने उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी और कई नेताओं के बीच ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को मिस किया। इस समर्थक का अंदाज तो कम से कम यही बताता है।

नरेंद्र मोदी के निराले समर्थक

नरेंद्र मोदी के निराले समर्थक

जयपुर में जब बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी जब अपनी चुनावी रैली करने तो पहुंचे तो उनके समर्थकों को उत्‍साह देखते ही बन रहा था। किसी ने अपने पेट पर मोदी की तस्‍वीर बना रखी तो किसी ने उनके नाम के झंडे ले रखे थे।

 मोदी का डुप्‍लीकेट भी हिट

मोदी का डुप्‍लीकेट भी हिट

यह भी रैलियों में नजर आने वाला एक अंदाज बनता जा रहा है। जरा सा भी चेहरा अगर नरेंद्र मोदी जैसा हुआ तो लोग उनके हर अंदाज को कॉपी कर लेते हैं। पहले वाराणसी तो कुछ दिनों पहले राजस्‍थान की एक चुनावी सभा में एक समर्थक मोदी की ही तरह लोगों के बीच मौजूद रहा।

मुरादाबाद में नेता जी का समर्थन

मुरादाबाद में नेता जी का समर्थन

कुछ दिनों पहले मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी यानी सपा की भी एक चुनावी रैली हुई। इस रैली के दौरान कई लोगों ने अपने पूरे शरीर को लाल और हरे रंग में पोता हुआ था। इस रंग के साथ ही समाजवादी पार्टी का चुनावी रंग भी गहरा होता गया।

सिर पर चाय की केतली और पेट पर कमल

सिर पर चाय की केतली और पेट पर कमल

बिहार के नवादा में कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान कई अजब-गजब समर्थक मौजूद रहे। यह समर्थक बाकी समर्थकों से थोड़ा अलग था। इसने अपने सिर पर चाय की केतली रख जहां नरेंद्र मोदी के लिए अपना समर्थन जाहिर किया तो वहीं पेट पर कमल का निशान बनाकर बीजेपी को भी समर्थन दिया।

दक्षिण भारत में वाइको

दक्षिण भारत में वाइको

तमिलनाडु के सेलम में एमडीएमके के संस्‍थापक और कभी द्रमुक के लोकप्रिय नेता रहे वाइको के समर्थकों ने उनका मास्‍क पहनकर उन्‍हें और उनकी विचारधारा को अपना समर्थन दिया। आपको बता दें कि वाइको को एक ऐसे नेता के तौर पर जाना जाता है जिसने श्रीलंका में तमिलों के साथ हो रहे बर्ताव के खिलाफ लोगों के बीच आंदोलन को तेज किया।

हरे और सफेद रंग में रंगा शरीर

हरे और सफेद रंग में रंगा शरीर

कोयंबटूर में कांग्रेस की रैली से कुछ समय पहले युवकों ने अपने पूरे शरीर को कांग्रेस का प्रतीक बन चुके हरे, सफेद और नारंगी रंग में रंग डाला। रंगों के साथ और ढोल बजाते हुए यह समर्थक रैली में दाखिल हुए।

Comments
English summary
Rallies organising by political parties are witnessing some crazy supporters who adorn body art, caps and masks to show their support.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X