क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खेलता नहीं पर होली पर जमकर कमाई करता है चीन

By Ians Hindi
Google Oneindia News

Holi
रायपुर। होली का त्योहार निकट आते ही बाजारों में रंग और पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी तथा परिवहन भाड़े में वृद्धि के कारण सभी सामान की कीमतों में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन खास बात यह है कि पड़ोसी देश भले ही होली खेलता नहीं है, पर होली पर कमाई जमकर करता है।

पढ़ें- होली पर पिचकारियों से चिपके मोदी, नीतीश और लालू

दुकानदारों को होली त्योहार पर अच्छी बिक्री की उम्मीद है, जबकि चीन को भरोसा है कि इस बार अच्छी कमायी होगी। इस वर्ष भी बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली पिचकारियां ज्यादा आई हैं जिनमें डोरेमान, छोटा भीम, पोकेमान, थॉमस ट्रेन आदि प्रमुख हैं। कई स्थानों पर राहगीर पिचकारियों के मोलभाव करते भी देखे गए। राजधानी के दुकानदारों के अनुसार, ग्राहक तो काफी आ रहे हैं लेकिन अभी वे सिर्फ मोल-भाव करके ही लौट जाते हैं। बाजारों में इस बार होली के सामान की कई किस्में हैं, जिनमें पिचकारी, रंग, गुलाल, टोपी, मास्क व होली की पोशाक खास है। साथ ही कानों की बालियों में भी अच्छी किस्में देखने को मिल रही हैं। इन सामानों के महंगे होने की सबसे बड़ी वजह है कस्टम टैक्स।

लोगों को चाइना माल खूब भा रहा है, क्योंकि ये स्टाइलिश होने के साथ-साथ बजट में भी आता है। ज्यादातर दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष भी चाइना उत्पादों की मांग रहेगी। पिछले 2-3 वर्षो में लोगों की पिचकारियों में हर्बल कलर ने भी अपनी खास जगह बनाई है। बाजार में हालांकि चीन की हिस्सेदारी भी बढ़ती जा रही है। चीनी माल की कम कीमत होने से चीन से आयातित उत्पादों की मांग अधिक है। प्राकृतिक रंगों की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद इस बार इनके कारोबार में 30 फीसदी तक वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। होली में कार्टून किरदारों पर आधारित पिचकारियां बाजार में उतारी गई हैं, जो विशेषकर बच्चों को पसंद आएंगी।

40 रुपये से लेकर 500 रुपये तक पिचकारियां

कैलाश जनरल स्टोर के संचालक कैलाश प्रधान ने बताया कि पिछले वर्ष कई तरह के विग भी खूब बिके। करीना बाल, मलिंगा बाल तथा मुर्गा बाल की अधिक मांग थी। इस बार भी बाजार में तीनों स्टाइल के बालों की मांग रहेगी। वहीं बालों में नया स्टाइल कोलकाता से पहुंचा काले बाल का होगा। पिचकारियों में इस बार कार्टून किरदार बैनटेन, डोरेमॉन, मिक्की माउस आदि की पिचकारियां बाजार में पहुंची हैं, जो बच्चों की मांग पर आधारित है। मास्क में बच्चों के लिए 'कृष 3' फिल्म का मास्क बाजार में नया है। पिचकारियों में 40 रुपये से लेकर 300-400 रुपये तक के बड़े पंप हैं। वहीं 550 तक की भी पिचकारियां हैं। इनमें तमाम महंगी पिचकारियां चाइना में निर्मित हैं।

रमेश जनरल के संचालक गुड्डू ने बताया कि इस बार कार्टून कैरेक्टर एंग्री बर्ड, डोरेमॉन व छोटा भीम के पंप बैग आए हैं। इसके अलावा इको फ्रें डली रंग-गुलाल की बहुत-सी रेंज बाजार में पहुंची है। पेस्ट गुगली, सिल्वर-गोल्डन सिल्क तथा कैडबरी का गुलाल ग्राहकों की विशेष मांग होगी। होली की टोपियों में भी काफी वेरायटी बाजार में उतरी है। इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
English summary
Just like every year China is earning good amount on this Holi. Market is full of Chinese products.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X